For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'नया भारत’ निर्णय लेने से डरता नहीं', भारत-पाक तनाव पर Varun Gandhi की तीखी प्रतिक्रिया

भारत-पाक विवाद पर वरुण गांधी का सख्त रुख

06:39 AM May 09, 2025 IST | Shivangi Shandilya

भारत-पाक विवाद पर वरुण गांधी का सख्त रुख

 नया भारत’ निर्णय लेने से डरता नहीं   भारत पाक तनाव पर varun gandhi की तीखी प्रतिक्रिया

बीजेपी नेता वरुण गांधी ने भारत-पाक तनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘नया भारत’ निर्णय लेने से डरता नहीं है। उन्होंने भारतीय सेना के साथ खड़े होने की अपील की और पीएम नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता पर गर्व जताया। उन्होंने पाकिस्तान को अस्थिर और आतंक का प्रतीक बताया, जबकि भारत को मानवता और लोकतंत्र का प्रहरी कहा।

भारत-पाक तनाव के बीच बीजेपी नेता वरुण गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। बीजेपी नेता वरुण गांधी की तरफ से पहली प्रतिक्रिया दी गई है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक तरफ जहां लोगों से अपील की है कि सभी भारतीय सेना के साथ खड़े हो तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी की लीडरशिप पर गर्व जताया है।

एक्स पर दी प्रतिक्रया

बीजेपी नेता वरुण गांधी ने एक्स पर लिखा,”इन चुनौतीपूर्ण क्षणों में देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह हमारी सेना के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहे। यह मात्र एक युद्ध नहीं, दो विचारधाराओं का टकराव है और पूरी दुनिया इसकी साक्षी है। एक ओर भारत है, जो मानवता, शांति और लोकतंत्र का प्रहरी है; दूसरी ओर पाकिस्तान, जो कट्टरता, अस्थिरता और आतंक का प्रतीक बन चुका है। भारत जहाँ स्थिर और सशक्त नेतृत्व के साथ आतंकवाद के ख़िलाफ़ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है, वहीं पाकिस्तान राजनीतिक रूप से अस्थिर है और आतंकी एजेंडों का मोहरा बना हुआ है।

उन्होंने आगे लिखा,”अंतर केवल रणनीति का नहीं, नीति और नीयत का भी है। हमारी सेना राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और सेवा-भाव से प्रेरित है, और उनकी सेना घृणा, भ्रम और छल से। उन्हें मासूम और निर्दोष नागरिकों तक को मारने में भी कोई संकोच नहीं। आज पूरा देश एकजुट होकर वीर सैनिकों के बलिदान और पराक्रम को सलाम कर रहा है। हमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और देश के सशक्त नेतृत्व पर गर्व है, जिसने दृढ़ संकल्प के साथ दुनिया को दिखा दिया है कि मानवता और न्याय की रक्षा में भारत कभी पीछे नहीं हटेगा। दुनिया अब जान और समझ गई है कि ‘नया भारत’ निर्णय लेने से डरता नहीं है। वह हर नागरिक की सुरक्षा को सर्वोच्च मानता है। जय हिन्द, जय हिन्द की सेना।”

भीख पर टिकी PAK की इकोनॉमी लेकिन आतंकियों से मोहब्बत बरकरार, Operation Sindoor पर बोली Swati Maliwal

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×