Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जाने भारतीय टीम के 2017 के नये रिकॉर्ड

NULL

12:23 PM Dec 27, 2017 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : भारतीय टीम ने वर्ष 2017 में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कुल 53 मैच खेले जिनमें से 37 में उसने जीत दर्ज की जो किसी एक कैलेंडर वर्ष में उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत ने 2017 में 11 टेस्ट मैच खेले जिनमें से उसे सात में जीत और एक में हार मिली जबकि तीन मैच ड्रा रहे। इस कैलेंडर वर्ष में उसने जो 29 वनडे मैच खेले उनमें से 21 में वह जीत दर्ज करने में सफल रहा। इस बीच भारतीय टीम को सात मैचों में हार भी मिली जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला।

Advertisement

खेल के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में भारत ने 2017 में 13 मैच खेले और नौ में जीत दर्ज की। बाकी चार में उसे हार मिली। यह जीत के लिहाज से भारत का किसी एक वर्ष में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उसने 2016 में 46 मैचों में से 31 में जीत दर्ज की थी। पिछले साल भारतीय टीम ने रिकार्ड नौ टेस्ट, सात वनडे और रिकार्ड 15 टी20 मैच जीते थे।

किसी एक वर्ष में सर्वाधिक वनडे जीतने का भारतीय रिकार्ड 24 है जो उसने 1998 में बनाया था। अगर एक साल में जीत के भारतीय रिकार्ड को देखा जाए तो उसने 2010 और 2013 में 29-29 मैच जबकि 2007 में 28 मैच जीते थे। भारत ने 1998 में 26 मैच जीते थे जो कि टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने से पहले तक उसका किसी एक वर्ष में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

किसी एक वर्ष में सर्वाधिक मैच जीतने का विश्व रिकार्ड आस्ट्रेलिया के नाम पर है। उसने 2003 में 47 में से 38 मैचों जीत हासिल की थी।

भारत अब इस रिकार्ड की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। इसके बाद आस्ट्रेलिया (1999 में 35 जीत), पाकिस्तान (2011 में 34 जीत), आस्ट्रेलिया (2007 और 2009 में समान 33 जीत) तथा श्रीलंका (2014 में 33 जीत) का नंबर आता है।

अगर तीनों प्रारूपों की अलग अलग बात की जाए तो एक साल में सर्वाधिक टेस्ट मैच जीतने का रिकार्ड संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज (1984), इंग्लैंड (2004) और दक्षिण अफ्रीका (2008) के नाम पर है। इन तीनों ने संबंधित वषो’ में 11 – 11 टेस्ट मैच जीते थे।

आस्ट्रेलिया ने 2002, 2004 और 2006 में दस-दस टेस्ट मैच में जीत दर्ज की। भारतीय रिकार्ड नौ टेस्ट मैच जीतने का है जो उसने 2016 में बनाया था। किसी एक वर्ष में सर्वाधिक एकदिवसीय मैच जीतने का रिकार्ड आस्ट्रेलिया के नाम पर है। उसने 2003 में 30 वनडे जीतकर यह रिकार्ड बनाया था।

टी20 में एक साल में सर्वाधिक जीत का रिकार्ड भारत के नाम पर है जिसने 2016 में 15 मैच जीते थे। इस सूची में दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान है जिसने पिछले साल ही 11 मैचों में जीत हासिल की थी। आस्ट्रेलिया (2010 में दस जीत) सूची में तीसरे स्थान पर है।

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Advertisement
Next Article