भारत को नहीं मिल सकेगा दूसरा वैभव सूर्यवंशी, BCCI ने बदल डाला IPL का ये बड़ा नियम
New IPL rule by BCCI: इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना हर युवा क्रिकेटर का सपना है, जहाँ कम उम्र में खेलने से पहचान और शोहरत दोनों मिलती हैं। आईपीएल 2025 में महज 13 साल की उम्र में Vaibhav Suryavanshi ने धमाल मचाया और उनके नाम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। लेकिन अब इस तरह का नज़ारा दोबारा देखने को नहीं मिलेगा।
New IPL rule by BCCI: नया नियम हुआ लागू

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अंडर-16 खिलाड़ियों के लिए बड़ा बदलाव करते हुए नया नियम लागू किया है। अब कोई भी 16 साल से कम उम्र का खिलाड़ी बिना फर्स्ट क्लास मैच खेले सीधे आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सकेगा। 28 सितंबर को हुई बीसीसीआई की एन्युअल जनरल मीटिंग में इस पर मुहर लगी। पहले आईपीएल में उम्र या अनुभव की कोई बाधा नहीं थी, लेकिन अब यह अनिवार्य कर दिया गया है।
Vaibhav Suryavanshi का ऐतिहासिक डेब्यू

Vaibhav Suryavanshi को आईपीएल 2025 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था। उस समय उनकी उम्र केवल 13 साल और 243 दिन थी। खास बात यह रही कि उनके पास पहले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट का अनुभव मौजूद था, जिसकी वजह से वह डेब्यू करने में सफल रहे।
भविष्य की राह मुश्किल
सूर्यवंशी के अलावा आयुष म्हात्रे, मुशीर खान और आंद्रे सिदार्थ जैसे कई युवा खिलाड़ी आईपीएल में चमके हैं। लेकिन अब नए नियम के चलते अंडर-16 प्लेयर्स के लिए इस लीग में जगह बनाना पहले से कहीं कठिन हो जाएगा। यानी भारतीय क्रिकेट को निकट भविष्य में दूसरा वैभव सूर्यवंशी शायद ही देखने को मिले।
Also Read: Final से पहले मिमियाने लगा Pakistan, सूर्या के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत