Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सनी देओल की फिल्म ‘सूर्या’ के सेट से नया लुक हुआ रिवील, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

इन दिनों सनी देओल राजस्थान जयपुर में फिल्म ‘सूर्या’ की शूटिंग कर रहे हैं और अब फिल्म के सेट से उनका एक नया लुक सामने आया है। जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

11:25 AM Apr 26, 2022 IST | Desk Team

इन दिनों सनी देओल राजस्थान जयपुर में फिल्म ‘सूर्या’ की शूटिंग कर रहे हैं और अब फिल्म के सेट से उनका एक नया लुक सामने आया है। जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और बीजेपी के सांसद सनी देओल मलयालम क्राइम थ्रिलर जोसेफ के हिंदी रीमेक ‘सूर्या’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इन दिनों वो राजस्थान जयपुर में फिल्म ‘सूर्या’ की शूटिंग कर रहे हैं और अब फिल्म के सेट से उनका एक नया लुक सामने आया है। जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
Advertisement
आपको बता दें, सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म सूर्या के सेट से एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में सनी देओल बड़ी हुई दाढ़ी में नज़र आ रहे हैं। इस फोटो में सनी ने ग्रे पैंट और ब्राउन कलर के सैंडल के साथ एक भूरे रंग की शर्ट पहने हुए सीढ़ी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार एक रिपोर्ट ने दावा किया कि इस फिल्म सूर्या में सनी देओल के रोल के बारे में बताया। सनी इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति का रोल प्ले कर रहे हैं, जिसके पास साऱी खुशियां थी, लेकिन फिर जीवन की जर्नी में उनसे वो खुशियां छिन जाती हैं, जिसके बाद वो नफरत, गुस्सा और बदले की आग में जल रहा होता है।
साथ ही बता दें, इस फिल्म में सनी को मूल फिल्म का निर्देशन करने वाले निर्देशक एम पद्मकुमार ही करेंगे। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में सनी एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे, जो इंवेस्टिगेशन में काफी माहिर होता है। इस रोल को सनी के फैंस काफी पसंद कर रहे है। और साथ ही सनी देओल की इस फोटो पर कमेंट कर उनके इस लुक की तारीफें भी कर रहे है।

वहीं बात करें इस फिल्म की कहानी की तो साल 2018 में रिलीज़ हुई कहानी एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी पूर्व पत्नी की मौत के बाद अप्रत्याशित रूप में आपराधिक मामले में फंस जाता है। फिल्म जोसेफ में जोजू जॉर्ज, दिलेश पोथन, अथमिया राजन और मलाविका मेनन में मुख्य किरदार निभाया है। इस फिल्म में अपने प्रदर्शन के लिए जोजू जॉर्ज को केरल राज्य फिल्म पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो वो सनी देओल फिल्म ‘गदर 2’, ‘जोसेफ’ के अलावा ‘अपने 2’ और आर. बाल्की के साइक्लोजिकल थ्रिलर ‘चुप’ में भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपर स्टार सलमान, एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट लीड रोल में नज़र आने वाली हैं।
Advertisement
Next Article