टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Messaging Apps पर सरकार का नया नियम, WhatsApp, Telegram और Signal चलाने वालों को लगेगा बड़ा झटका!

04:12 PM Nov 30, 2025 IST | Amit Kumar
New Orders For Messaging Apps (CREDIT S-M)

New Orders For Messaging Apps: भारत सरकार ने लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स, WhatsApp, Telegram और Signal के लिए एक नया और बड़ा नियम लागू करने की घोषणा की है। इस नए नियम से यूजर्स को तगड़ा झटका लग सकता है। दरअसल नए नियम के अनुसार, अब कोई भी यूजर तभी इन ऐप्स का इस्तेमाल कर सकेगा, जब उसके मोबाइल में वही सिम कार्ड मौजूद हो, जिससे उसने ऐप पर अपना अकाउंट रजिस्टर किया था। जैसे ही फोन से वह सिम निकाला जाएगा, ऐप अपने आप बंद हो जाएगा। सरकार का कहना है कि यह कदम बढ़ते साइबर अपराधों और ऑनलाइन ठगी को रोकने के लिए उठाया गया है।

Advertisement

New Orders For Messaging Apps: नया नियम क्यों लाया गया?

सरकार का मानना है कि कई अपराधी एक ही नंबर को अलग-अलग डिवाइस में या अलग-अलग स्थानों से इस्तेमाल करते हैं। वे इंटरनेट कॉलिंग या फॉरेन लोकेशन से लोगों को धोखा देते हैं। अभी तक मैसेजिंग ऐप्स केवल एक बार नंबर वेरिफाई करते थे, जिसके बाद यूजर चाहे जहाँ और जैसे चाहे ऐप का इस्तेमाल कर सकता था। सिम कार्ड से अकाउंट को जोड़ने (सिम बाइंडिंग) से अपराधियों को पकड़ना आसान होगा और उनकी गतिविधियों पर रोक लगेगी।

New Orders For Messaging Apps (CREDIT S-M)

Central Govt New Orders: फरवरी 2026 से होगा लागू नियम

नया नियम फरवरी 2026 से पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा। एक बार नियम लागू होने के बाद फोन से यदि रजिस्टर्ड सिम निकाल दी जाती है तो WhatsApp, Telegram और Signal तुरंत बंद हो जाएंगे। ऐप को वापिस चलाने के लिए आपको उसी सिम को फोन में लगाना होगा और लॉगिन प्रक्रिया दोबारा करनी पड़ेगी। यह नियम सभी यूजर्स के लिए अनिवार्य होगा, चाहे वे किसी भी ऐप या फोन का इस्तेमाल करें।

Messaging Apps News: वेब वर्जन पर भी असर पड़ेगा

सरकार के आदेश का असर केवल मोबाइल ऐप्स पर ही नहीं, बल्कि WhatsApp Web और अन्य वेब-आधारित चैट सेवाओं पर भी पड़ेगा। वेब संस्करण हर 6 घंटे में अपने आप लॉगआउट हो जाएगा। पहले ऐसा तभी होता था जब प्राइमरी फोन 14 दिन तक उपयोग नहीं किया जाता था। नया नियम ठगों पर लगाम लगाने के लिए बनाया गया है, क्योंकि वे अक्सर कंप्यूटर या विदेशी लोकेशन से WhatsApp Web का इस्तेमाल करते हैं।

New Orders For Messaging Apps (CREDIT S-M)

आम यूजर्स के लिए इसका क्या मतलब है?

यह नियम सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है, लेकिन आम यूजर्स को अपनी आदतों में थोड़ा बदलाव करना पड़ेगा। फोन में हमेशा रजिस्टर्ड नंबर वाला सिम रखना होगा। फोन बदलते समय सिम बदलने की प्रक्रिया को ध्यान से करना होगा, ताकि ऐप बंद न हो जाए। यदि कोई सिम दो अलग फोन में इस्तेमाल करता है, तो अब ऐसा आसानी से संभव नहीं होगा।

New Orders For Messaging Apps (CREDIT S-M)

कंप्यूटर पर चैटिंग का नया तरीका

कंप्यूटर या लैपटॉप पर WhatsApp Web, Telegram Web या Signal Desktop का उपयोग अब पहले जैसा आसान नहीं रहेगा। हर 6 घंटे बाद आपको फिर से QR कोड स्कैन करना होगा या दोबारा लॉगिन करना पड़ेगा। यह अतिरिक्त सुरक्षा लेयर सुनिश्चित करेगी कि किसी अपराधी को वेब एक्सेस लंबे समय तक न मिल सके।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S26 Ultra 5G vs Vivo X300 Ultra: Display,Camera और Battery के मामले में कौन बनेगा 2026 का फ्लैगशिप किंग?

Advertisement
Next Article