Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सरकार बनने पर रद्द होगा नया पंचायती राज एक्ट

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक में वक्ताओं ने पार्टी को मजबूत करने को एक-दूसरे की टांग-खिंचाई से बचने की नसीहत के साथ पंचायत चुनाव में जुटने पर जोर दिया।

10:14 AM Aug 04, 2019 IST | Desk Team

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक में वक्ताओं ने पार्टी को मजबूत करने को एक-दूसरे की टांग-खिंचाई से बचने की नसीहत के साथ पंचायत चुनाव में जुटने पर जोर दिया।

देहरादून : प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक में वक्ताओं ने पार्टी को मजबूत करने को एक-दूसरे की टांग-खिंचाई से बचने की नसीहत के साथ पंचायत चुनाव में जुटने पर जोर दिया। बैठक में पार्टी को टिकट को लेकर आवाजाही करने वाले बाहरी नेताओं को निष्ठावान कार्यकर्ताओं पर तरजीह दिए जाने पर रोष जताया गया। 
Advertisement
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर नए पंचायती एक्ट को रद्द किया जाएगा। पंचायती एक्ट के खिलाफ उपवास पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने कहा कि नए पंचायती एक्ट से सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों का गले घोंटने का काम किया  है। 
वह एक्ट के विरोध में श्रीनगर तहसील में राजीव जयंती पर उपवास रखेंगे। कार्यकर्ताओं पर बाहरी को तवज्जो रुड़की नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कौशिक ने कहा कि निष्ठावान पार्टी कार्यकर्ताओं के ऊपर बाहर से आने वाले  नेताओं को तवज्जो देने का दुष्परिणाम पार्टी के सामने है। 
इससे कार्यकर्ता हतोत्साहित होते हैं। ब्लॉक प्रमुख प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और कल्जीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा  ने कहा कि नए पंचायती एक्ट से ग्रामीण क्षेत्रों में नाराजगी है। हालांकि बैठक में मौजूद कुछ नेताओं ने पंचायती राज एक्ट को मुद्दा नहीं बनाने का सुझाव भी दिया।
Advertisement
Next Article