डोकलाम पठार में चीनी गांव की सामने आईं नई तस्वीरें
भूटान की ओर डोकलाम पठार के पूर्व में चीन के एक गांव की निर्माण का संकेत देने वालीं नयीं उपग्रह तस्वीरें मंगलवार को सामने आईं।
02:13 AM Jul 20, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
भूटान की ओर डोकलाम पठार के पूर्व में चीन के एक गांव की निर्माण का संकेत देने वालीं नयीं उपग्रह तस्वीरें मंगलवार को सामने आईं।
Advertisement
बता दें कि इस क्षेत्र को भारत के रणनीतिक हित के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।
Advertisement
डोकलाम ट्राई-जंक्शन पर भारत और चीन की सेना के बीच 73 दिनों तक गतिरोध बना रहा, जब चीन ने उस क्षेत्र में एक सड़क का विस्तार करने की कोशिश की जिस पर भूटान ने दावा किया था।
Advertisement
एनडीटीवी ने मेक्सर द्वारा खींची गई छवियों को यहां साझा किया। मेक्सर अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में खुफिया मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करती है। इसने कहा कि गांव में हर घर के दरवाजे पर एक कार खड़ी नज़र आ रही थी।
हालांकि, नयीं तस्वीरों पर सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।

Join Channel