Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

महाकुंभ मेले में बढ़ती भीड़ के कारण नए यातायात और स्नान दिशानिर्देश जारी

श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर महाकुंभ में नए निर्देश जारी

04:03 AM Feb 15, 2025 IST | Himanshu Negi

श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर महाकुंभ में नए निर्देश जारी

महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यातायात और स्नान के नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देशों के अनुसार परेड मेला क्षेत्र से संगम की ओर डुबकी लगाने आने वाले श्रद्धालु या लोग संगम और परेड क्षेत्र की ओर बने अन्य घाटों पर स्नान कर सकेंगे। अब झूंसी मेला क्षेत्र से डुबकी लगाने आने वाले श्रद्धालु झूंसी की ओर बने स्नान घाटों पर डुबकी लगा सकेंगे। अराली की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यही निर्देश लागू किए गए है, श्रद्धालु अराली क्षेत्र में बने स्नान घाटों पर डुबकी लगा सकेंगे।

जरूरी सेवाओं के लिए वाहनों की अनुमति

पूरे महाकुंभ क्षेत्र में ‘नो व्हीकल’ जोन भी लागू किया गया था। अब जारी विज्ञप्ति के अनुसार मेला पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जारी किए गए वाहन ही महाकुंभ मेला क्षेत्र में आ सकेंगे। इसके साथ ही केवल आपातकालीन या चिकित्सा सेवाएं जैसे एम्बुलेंस और खाद्य और रसद वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी। महाकुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से प्रशासन और यातायात पुलिस द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करने और आसान परिवहन और सुरक्षित अनुभव के लिए सहयोग करने की अपील की गई है।

वंदे भारत ट्रेन चलेगी

इस बीच, उत्तर रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए 15, 16 और 17 फरवरी को विशेष वंदे भारत ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे 15, 16 और 17 फरवरी को नई दिल्ली और वाराणसी के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन नंबर 02252/02251 चलाएगा। वंदे भारत स्पेशल ट्रेन नंबर 02252 नई दिल्ली से सुबह 5.30 बजे ) रवाना होगी और 14.20 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article