Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सैफ अली खान केस में नया मोड़, फॉरेंसिक रिपोर्ट ने खोले राज, चार्जशीट में दर्ज सनसनीखेज खुलासे

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मंगलवार को मुंबई पुलिस…

09:39 AM Apr 08, 2025 IST | Shera Rajput

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मंगलवार को मुंबई पुलिस…

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मंगलवार को मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बांद्रा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट 1000 से अधिक पन्नों की है और इसमें जांच के दौरान जुटाए गए अहम सबूतों को शामिल किया गया है, जो आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम के खिलाफ मजबूत आधार प्रस्तुत करते हैं।

केस में अहम सबूत

चार्जशीट में फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट का विशेष उल्लेख किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, सैफ अली खान के शरीर से, घटनास्थल से और आरोपी के पास से जो चाकू के टुकड़े मिले थे, वे सभी एक ही चाकू के हिस्से थे। इससे यह स्पष्ट होता है कि हमला उसी एक हथियार से किया गया था। इसके अलावा, आरोपी के बाएं हाथ की उंगलियों के निशान भी घटनास्थल से प्राप्त हुए हैं, जो उसकी संलिप्तता को और पुष्ट करते हैं।

कानूनी प्रक्रिया में लाई जा रही है तेजी

पुलिस ने इस मामले में शरीफुल इस्लाम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब चार्जशीट दाखिल होने के बाद मामले की कानूनी प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है।

आरोपी का दावा – वह निर्दोष है और उस पर लगाए गए झूठे हैं आरोप

मामले में एक और आरोपी शहजाद ने अपनी जमानत याचिका दायर की हुई है, जिस पर बुधवार को सुनवाई होनी है। पिछली सुनवाई में पुलिस ने अदालत को बताया था कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है और भारत में अवैध रूप से रह रहा है। पुलिस का कहना है कि यदि उसे जमानत दी गई, तो वह देश छोड़कर भाग सकता है और जांच में बाधा डाल सकता है। वहीं, आरोपी का दावा है कि वह निर्दोष है और उस पर लगाए गए आरोप झूठे हैं।

जानिए ! क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि यह हमला 16 जनवरी की सुबह सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में हुआ था। इस हमले में अभिनेता को कई चोटें आई थीं, लेकिन उन्होंने घायल अवस्था में भी अपने बेटे तैमूर के साथ खुद अस्पताल जाकर इलाज कराया था। यह मामला फिलहाल बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में विचाराधीन है, जो मुंबई सेशन कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में आता है।

Advertisement
Advertisement
Next Article