Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

यूसी ब्राउजर का नया वर्जन लांच

NULL

09:58 AM Feb 08, 2018 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : चीन में विकसित मोबाइल वेब ब्राउजर यूसी ब्राउजर ने अपना नया वर्जन 12.0 भारतीय बाजार में उतारा। कंपनी ने यहां 12.0 वर्जन को लांच करते हुए यह दावा किया कि इससे मोबाइल पर वीडियो देखना ज्यादा आसान हो जायेगा और यह पहले से 50 फीसदी कम डाटा खर्च करेगा। अब उपभोक्ता ब्राउज करने के साथ-साथ वीडियो भी देख पायेंगे। वीडियो एक छोटे विंडो में चलता रहेगा। यह एक या दो जीबी के रैम वाले बजट फोन पर भी चल पायेगा। इससे बफरिंग की समस्या भी नहीं आयेगी और उपभोक्ता सीधे डाउनलोड होते वीडियो को देख पायेंगे।

इसमें स्मार्ट वेदर और स्मार्ट जोडियक साइन जैसे नये फीचर भी जोड़ गये हैं। ब्राउजिंग को पर्सनलाइज करने की दिशा में कदम उठाते हुए उपभोक्ता के पसंद के अनुसार कंटेट पेश किये जायेंगे। यूसी ब्राउजर अलीबाबा मोबाइल बिजनेस समूह का उत्पाद है। यूसी ब्राउजर की प्रमुख शालिया ली ने कहा कि डाटा कंप्रेशन टेक्नोलॉजी से हम अब ‘नो बफरिंग’ वीडियो पेश करेंगे। वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में यूसी ब्राउजर पर समाचारों का पेज व्यू 50 फीसदी बढ़ है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article