W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

New Year 2025: रणबीर ने आलिया को किया किस, नए साल के जश्न से सामने आईं अनदेखी तस्वीरें

06:55 AM Jan 03, 2025 IST | Anjali Dahiya
new year 2025  रणबीर ने आलिया को किया किस  नए साल के जश्न से सामने आईं अनदेखी तस्वीरें
Advertisement

आलिया और रणबीर परिवार संग इस दिन को सेलिब्रेट किया है, आलिया ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं

आलिया भट्ट ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें से पहली फोटो में रणबीर कपूर अपनी लेडी लव को किस करते दिखाई दे रहे हैं, इस दौरान राहा भी उनके साथ नजर आ रही हैं

आलिया ने अपनी मां सोनी राजदन के साथ भी सेल्फी शेयर की है, एक फोटो में वे बहन शाहीन भट्ट के साथ पोज देती दिखीं

पापा की गोद में बैठीं राहा गेम में मगन नजर आईं, वहीं रणबीर-आलिया सनसेट को एंजॉय करते दिखे

एक फोटो में राहा कपूर को आलिया की गोद में बैठे देखा जा सकता है, इस दौरान वे चांद की तरफ इशारा करती दिखाई दे रही हैं

आलिया ने अपने फैमिली मेंबर्स के साथ भी तस्वीरें शेयर की हैं, वे सास नीतू कपूर और ननद रिद्धिमा के साथ सेल्भी लेती दिखीं

पोस्ट के साथ आलिया ने कैप्शन में लिखा- ‘2025: जहां प्यार ले जाता है और बाकी सब पीछे आ जाता है, सभी को नया साल मुबारक हो’

इस दौरान आलिया की मां सोनी राजदन और बहन शाहीन भट्ट भी उनके साथ रहीं

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×