W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

New Year Party Dress: ट्रेंडी और नए डिजाइन के न्यू ईयर पार्टी ड्रेसेज

11:45 AM Dec 31, 2024 IST | Anjali Dahiya
new year party dress  ट्रेंडी और नए डिजाइन के न्यू ईयर पार्टी ड्रेसेज
Advertisement

अनन्या पांडे की यह मेटैलिक ब्राउन को-ऑर्ड ड्रेस ब्रालेट और लॉन्ग स्कर्ट के साथ कहर ढा रही है

मानुषी की यह सीक्विन ड्रेस फेदर नेक्लाइन और फेदर श्रग के साथ कमाल लग रही है

अलया की यह ऑफ शोल्डर नेकलाइन वाली ड्रेस प्रिंटेड ब्लू में होने की वजह से कूल वाइब दे रही है

राशि की इस रेड सीक्विन ड्रेस के साथ मैचिंग बूट्स तो शानदार दिख रहे हैं

लॉन्ग ब्लैक ड्रेस कभी भी फैशन से बाहर नहीं होती है और जब फुल स्लीव हो तो ठंड के लिहाज से भी सही है

पलक की यह पेस्टल पिंक ड्रेस ऑफ शोल्डर तो है ही, इस पर लगे सीक्विन इसकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं

शहनाज की यह लाइम ग्रीन ड्रेस सिम्पल होने के बावजूद परफेक्ट पार्टी वियर ड्रेस है

राशा की यह ड्रेस टैसल्स के साथ शॉर्ट लुक में है, जो युवाओं पर खूब जमेगी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×