New Year Party Look: न्यू ईयर पार्टी में दिखेंगी बला की खूबसूरत, रीक्रिएट करें ये शिमरी आउटफिट
एक महीने बाद साल 2025 आ जाएगा। नए साल को लेकर ज्यादातर लोग अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं।
ऐसे में अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी अटेंड करने जा रही हैं तो इस बार आप शिमरी लुक कैरी करें। यकीन मानिए सबकी नजरें आप पर ठहर जाएंगी।
आज हम आपकों बॉलीवुड अभिनेत्रियों के कुछ शिमर ड्रेसेज लुक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप न्यू ईयर पार्टी में रीक्रिएट कर सकती है।
सुहाना खान
सुहाना खान ने एक अवॉर्ड फंक्शन के लिए ब्लैक हॉल्टर डिप नेक शिमरी गाउन पहना है। इस गाउन में उनके कर्व्स जमकर फ्लॉन्ट हो रहे थे।
कियारा आडवाणी
फोटो में कियारा आडवाणी ने येलो कलर का शिमर गाउन पहना है। इस थाई स्लिट वाले स्ट्रैपी गाउन में प्लंजिंग नेकलाइन दी गई है।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने वन शोल्डर स्लीव्स वाला मैरून शिमर ड्रेस पहना है। आउटफिट में थाई स्लिट और कट आउट की डिटेलिंग है।
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ ने इस फोटो में सिल्वर कलर का शॉर्ट स्ट्रैपी ड्रेस पहना है। जिसमें डीप वी नेकलाइन की डिटेलिंग खूबसूरत लग रही हैं।
सोनाक्षी सिन्हा
फोटो में सोनाक्षी ने सीक्विन ब्लैक वन-शोल्डर ड्रेस पहनी है, जिसमें वह ग्लैमरस लग रही हैं। इस ड्रेस में व्हाइट और पिंक थ्रेड से बना हुआ एक एंब्रायडर्ड फ्लावर बनाया है।
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर ने ब्राउन कलर का हॉल्टर नेकलाइन वाला शिमर ड्रेस पहना है, जिसमें वह स्मोकी हॉट लग रही हैं।