टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

न्यूजीलैंड ए की​ 458 रन पर पारी घोषित

न्यूजीलैंड ए ने अंतिम विकेट के लिए 83 रन की अटूट साझेदारी से भारत के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी नौ विकेट पर 458 रन पर घोषित की।

12:34 PM Nov 19, 2018 IST | Desk Team

न्यूजीलैंड ए ने अंतिम विकेट के लिए 83 रन की अटूट साझेदारी से भारत के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी नौ विकेट पर 458 रन पर घोषित की।

माउंट मानगानुई : न्यूजीलैंड ए ने अंतिम विकेट के लिए 83 रन की अटूट साझेदारी से भारत के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां पहली पारी नौ विकेट पर 458 रन पर घोषित की। भारत ए के पहली पारी में आठ विकेट पर 467 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ए की टीम ने एक समय 375 रन पर अपना नौवां विकेट गंवा दिया था लेकिन 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये सेत रांसे (नाबाद 69 रन) और 11वें नंबर पर उतरे ब्लेयर टिक्नेर (नाबाद 30 रन) ने एक घंटे से अधिक समय तक बल्लेबाजी करके भारत की बढ़त को कम किया।

Advertisement

दोनों की 83 रन की अटूट साझेदारी के कारण भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ नौ रन की बढ़त हासिल कर सकी। दिन का खेल खत्म होते समय भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 35 रन बना लिये। युवा पृथ्वी साव (26 गेंद में सात चौके की मदद से नाबाद 33 रन) और अनुभवी मुरली विजय (22 गेंद में दो रन) क्रीज पर मौजूद थे। भारत की कुल बढ़त 44 रन की हो गयी है। भारतीय गेंदबाजों ने दिन की शानदार शुरूआत की और पहले घंटे के खेल में ही न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाजों को चलता किया।

दिन की शुरूआत एक विकेट पर 176 रन से करने वाले न्यूजीलैंड का स्कोर पहले घंटे के खेल के बाद पांच विकेट पर 211 रन हो गया। मोहम्मद सिराज (104 रन पर एक विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने टिम सीफेर्ट (20) का कैच लपका। शतकीय पारी खेलने वाले हामिश रदरफोर्ड (114) को दीपक चाहर (51 रन पर दो विकेट) ने चलता किया। न्यूजीलैंड के लिए 17 टेस्ट मैच खेलने वाले रदरफोर्ड ने 181 गेंद की पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाया।

चाहर ने इसके बाद रचिन रविंद्र (शून्य) को पवेलियन की राह दिखाई। चाहर 12.4 ओवर के बाद गेंदबाजी नहीं कर सके। नवदीप सैनी ने ग्लेन फिलिप्स (16) को पगबाधा किया। भारतीय गेंदबाज इसके बाद लय बरकरार नहीं रख पाये और डग ब्रेसवेल (48) तथा डेन क्लीवर ने छठे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। कृष्णप्पा गौतम (107 रन पर तीन विकेट) ने ब्रेसवेल का विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा। क्लीवर ने इसके बाद काइल जैमीसन (30) के साथ 53 रन की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाज इसके बाद जल्दी जल्दी आउट हो गये जिससे टीम का स्कोर आठ विकेट पर 346 रन हो गया।

न्यूजीलैंड के इन दो Cricketers ने 1 ओवर में बनाए 43 रन, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertisement
Next Article