New Zealand ने लगाया जीत का चौका, उलटफेर करना वाली टीम को दी पठकनी
11:09 PM Oct 18, 2023 IST | Abhinav Singh Kashyap
आज न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें कीवियों ने मुकाबले को विश्व कप की सबसे बड़ी जीत के साथ खत्म किया। टीम को 149 रन के मार्जिन से जीत मिली। अफगानिस्तान वहीं टीम है जो कि अपने पिछले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन को 69 रनों से पठकनी दे कर न्यूजीलैंड से भिड़ने पहुंची थी। हालांकि न्यूजीलैंड के सामने उनकी एक न चली।
Advertisement
Advertisement