For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सेमीफाइनल की राह पर न्यूजीलैंड, बांग्लादेश के खिलाफ जीत जरूरी

चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल की ओर न्यूजीलैंड, बांग्लादेश से जीत जरूरी

11:53 AM Feb 23, 2025 IST | Nishant Poonia

चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल की ओर न्यूजीलैंड, बांग्लादेश से जीत जरूरी

सेमीफाइनल की राह पर न्यूजीलैंड  बांग्लादेश के खिलाफ जीत जरूरी

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहतरीन रही है। इस टूर्नामेंट से पहले उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान को हराते हुए त्रिकोणीय सीरीज अपने नाम की थी। बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करके वे चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। 2023 वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड ने गतविजेता इंग्लैंड को हराते हुए शुरुआत की थी और इस बार मेजबान पाकिस्तान को उन्होंने अपने पहले मैच में हराया है। विल यंग और टॉम लाथम ने बेहतरीन शतक लगाते हुए पहले ही मैच में समां बांध दिया था।

भारत के खिलाफ अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया था। पावरप्ले में ही पांच विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश ने अच्छी वापसी तो की थी, लेकिन यह मैच बचाने के लायक नहीं थी। भारत ने यह मैच काफी आसानी से जीता था। अब ऐसे में बांग्लादेश की टीम वापसी के लिए पूरा जोर लगाएगी।

ग्लेन फिलिप्स और तौहीद हृदोय पर होंगी निगाहें

रावलपिंडी की जनता ग्लेन फिलिप्स के करतबों को देखने के लिए बेताब होगी। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में बैकवर्ड प्वाइंट पर जिस तरह से हवा में गोते लगाते हुए उन्होंने कैच पकड़ा था उससे सभी हतप्रभ हो गए थे। फिलिप्स की फील्डिंग को छोड़ दिया जाए तो उनकी बैटिंग भी इतनी खतरनाक है कि निचले क्रम में वो न्यूजीलैंड के लिए काफी तेजी से अहम रन बनाते हैं। अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से वो विकेट भी निकाल सकते हैं। यह भी नहीं भूलना चाहिए कि वो विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। रावलपिंडी के लोगों को फिलिप्स शो का इंतजार होगा।

तौहीद हृदोय लंबे समय से बांग्लादेश के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, 34 मैच और दो साल के लंबे इंतजार के बाद वनडे में अपना पहला शतक लगाया। दुबई में भारत की मजबूत गेंदबाजी ने उनकी काफी परीक्षा ली, लेकिन उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। बेहतरीन शुरुआत के बाद अब वो अपने इस फॉर्म को टूर्नामेंट में आगे भी जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे। पहले मैच में लगातार क्रैंप से जूझने की वजह से उनकी फिटनेस को लेकर जरूर थोड़ी चिंता की बात होगी।

टीम न्यूज़ और संभावित प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड बेसब्री के साथ रचिन रवींद्र के फिट होने का इंतजार कर रही होगी। उनके पास बेंच पर मार्क चैपमैन, जैकब डफी और काइल जेमिसन भी मौजूद होंगे।

न्यूजीलैंड संभावित XI : 1 विल यंग, 2 डेवन कॉन्वे, 3 केन विलियमसन, 4 डैरिल मिचेल, 5 टॉम लाथम (विकेटकीपर), 6 ग्लेन फिलिप्स, 7 माइकल ब्रेसवेल, 8 मिचेल सैंटनर (कप्तान), 9 नाथन स्मिथ, 10 मैट हेनरी, 11 विल ओ’रुर्क

बांग्लादेश की टीम में दो बदलाव हो सकते हैं। महमूदुल्लाह और नाहिद राणा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

बांग्लादेश संभावित XI : 1 तंजिद हसन, 2 सौम्य सरकार, 3 नजमुल हसन शांतो (कप्तान), 4 मेहदी हसन मिराज, 5 तौहीद हृदोय, 6 मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), 7 जाकेर अली, 8 रिशाद होसैन, 9 तंजीम हसन, 10 तस्किन अहमद, 11 मुस्तफिजुर रहमान।

पिच और परिस्थितियां

रावलपिंडी आम तौर पर बल्लेबाज़ी के लिए काफी अच्छा मैदान है लेकिन जब तक गेंद नई रहेगी तब तक तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलती रहेगी। आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और शाम के समय तापमान में गिरावट भी देखने को मिल सकती है।

– आईएएनएस

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×