New Zealand: पीएम जेसिंडा ने कहा- महारानी की मौत के बाद गणतंत्र देश बनने की कोई योजना नहीं
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने सोमवार को कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उनकी सरकार देश को गणतंत्र में बदलने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाएगी।
03:41 PM Sep 12, 2022 IST | Desk Team
ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ-2 की मृत्यु के बाद विश्व जगत में शोक की लहर उत्पन्न हो गई थी । एलिजाबेथ ने 96 वर्ष की उम्र में अपने देशवासियों को अलविदा कह दिया । हालांकि, न्यूजीलैंड के पीएम जेसिंडा अऱ़्डन ने सोमवार को औपचारिक तौर से कहा कि देश में एलिजाबेथ की मृत्यु के बाद हमारी सरकार अभी गणतंत्र में बदलने की कयास नहीं लगा पाएगी। अर्डर्न ने कहा कि उनका मानना है कि न्यूजीलैंड आखिरकार एक गणतंत्र देश बनेगा और संभवत: यह उनके जीवनकाल में होगा, लेकिन अभी उनकी सरकार के समक्ष और भी अधिक महत्वपूर्ण मुद्दे हैं।
Advertisement
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद न्यूजीलैंड गणराज्य को लेकर छिड़ी बहस की पृष्ठभूमि में उनकी यह टिप्पणी सामने आई है। अर्डर्न पहले भी देश के गणतंत्र बनने के लिए अपना समर्थन व्यक्त कर चुकी हैं।वर्तमान प्रणाली के तहत, ब्रिटिश सम्राट न्यूजीलैंड का राष्ट्र प्रमुख होता है, जिसका प्रतिनिधित्व न्यूजीलैंड में गवर्नर-जनरल द्वारा किया जाता है। गवर्नर-जनरल की भूमिका इन दिनों मुख्य रूप से औपचारिक मानी जाती है।हालांकि कई लोगों का तर्क है कि न्यूजीलैंड अपने उपनिवेशवादी अतीत की छाया से पूरी तरह से बाहर निकलने में तब तक सक्षम नहीं होगा जब तक कि यह एक गणतंत्र नहीं बन जाता और ऐसा होने पर ही यह वास्तव में एक स्वतंत्र राष्ट्र बन पाएगा।
अर्डर्न ने कहा, ‘‘कई सालों से बहस चल रही है। मैंने अपना विचार कई बार स्पष्ट किया है। मुझे विश्वास है कि न्यूजीलैंड समय के साथ आगे बढ़ेगा। मेरा मानना है कि यह मेरे जीवनकाल में ही संभव हो जाएगा।’’अर्डर्न ने कहा, ‘‘लेकिन यह ऐसी चीज नहीं है जिसे जल्द लागू करना इस समय एजेंडे में हो।’’ उन्होंने कहा कि गणतंत्र बनना कोई ऐसी बात नहीं है जिस पर उनकी सरकार ने किसी भी समय चर्चा करने की योजना बनाई हो।
अर्डर्न ने कहा, ‘‘हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं। यह एक बड़ी, महत्वपूर्ण बहस है। मुझे नहीं लगता कि यह जल्दी से होगा या होना चाहिए।’’न्यूजीलैंड में कई लोगों का अनुमान था कि एलिजाबेथ की मृत्यु के बाद गणतंत्र की बहस गति पकड़ेगी।अर्डर्न ने सोमवार को यह भी घोषणा की कि एलिजाबेथ की मृत्यु पर न्यूजीलैंड 26 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करेगा। राष्ट्र उसी दिन राजधानी वेलिंगटन में राजकीय सम्मान के साथ प्रार्थना सभा का आयोजन करेगा।
अर्डर्न ने कहा कि एलिजाबेथ एक असाधारण शख्सियत थीं और न्यूजीलैंड के कई लोग उनके निधन पर शोक में शामिल होना चाहेंगे।उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड की महारानी और 70 से अधिक वर्षों से बहुचर्चित शासक रहने के बाद उनके निधन पर यह उचित होगा कि उनके सम्मान में प्रार्थना सभा अयोजित करें और सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करें।’’
अर्डर्न ने कहा कि वह इस सप्ताह एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ब्रिटेन रवाना होंगी।
Advertisement