न्यूजीलैंड के स्पीकर बच्चे को संसद में दूध पिलाते नजर आए, फोटो वायरल
न्यूजीलैंड की संसद की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इंटरनेट यूजर्स इन तस्वीरों को देखकर बहुत खुश हो गए हैं।
10:02 AM Aug 22, 2019 IST | Desk Team
न्यूजीलैंड की संसद की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इंटरनेट यूजर्स इन तस्वीरों को देखकर बहुत खुश हो गए हैं। दरअसल यह तस्वीर न्यूजीलैंड की संसद के स्पीकर की है जो एक बच्चे को दूध पिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Advertisement
सांसद पिता कर रहे थे सदन को संबोधित
खबरों की मानें तो कार्यवाही संसद में सदन की चल रही थी। सांसद Tāmati Coffey संसद में अपने बच्चे के साथ आए थे। सदन को जब सांसद Tāmati Coffey संबोधित करने लगे तभी उनका बेटा Tūtānekai Smith-Coffey रोना शुरु हो गया। उसके बाद बच्चे को संभालते हुए सदन के स्पीकर ट्रेवर मलार्ड दिखाई दिए।
इन तस्वीरों को इंटरनेट पर खुद स्पीकर मलार्ड ने शेयर किया
बीते बुधवार को स्पीकर ट्रेवर मलार्ड ने अपने ट्विटर अकांउट पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं। ट्रेवर मलार्ड ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, आम तौर पर स्पीकर की कुर्सी सिर्फ पीठासीन अधिकारियों द्वारा उपयोग की जाती है लेकिन आज एक वीआईपी मेरे साथ कुर्सी पर बैठा। बधाई हो @tamaticoffey और टिम परिवार के सबसे नए सदस्य के लिए।
पार्लियामेंट हो गई फैमिली फ्रेंडली
खबरों के अनुसार स्पीकर का पद जब ट्रेवर मलार्ड ने संभाला है तब से उन्होंने संसद को बहुत फैमिली फ्रेंडली बनाने के लिए कई अहम फैसले किए। उन्होंने फैसला लिया कि जब भी न्यूजीलैंड की महिला सांसदों को अपने बच्चों को स्तनपान करना होगा तो वह कर सकती हैं। यह फैसला महिला सांसदों के लिए कसी वरदान से कम नहीं है।
यूजर्स ने की जमकर तारीफ
1.
2.
3.
4.
5.
यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी दो साल पहले
ऑस्ट्रेलिया की सीनेटर लराइसा वाटर्स की दो साल पहले 2017 में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। इस तस्वीर में ऑस्ट्रेलिया की यह महिला सांसद अपने नवजात बच्चे को स्तनपान करवाती हुई दिखाई दीं थीं।
लराइसा वाटर्स ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कहा था, मुझे बहुत गर्व है कि मेरी बेटी आलिया संघीय संसद में स्तनपान करने वाली पहली बच्ची है! हमें पार्लियामेंट में और महिलाओं और माता-पिता की आवश्यकता है।
Advertisement