For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे: पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI और फैंटेसी

सेडन पार्क में भिड़ेंगी न्यूजीलैंड-श्रीलंका टीमें, जानें पिच और मौसम का हाल

07:41 AM Jan 07, 2025 IST | Darshna Khudania

सेडन पार्क में भिड़ेंगी न्यूजीलैंड-श्रीलंका टीमें, जानें पिच और मौसम का हाल

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे  पिच रिपोर्ट  संभावित प्लेइंग xi और फैंटेसी

न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 8 जनवरी 2024 को  हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जायेगा | श्रीलंका इस वक्त न्यूज़ीलैंड दौरे पर है और वो तीन टी20I मुकाबलों की सीरीज पहले ही खेल चुके है जिसमें कीवी टीम ने 2-1 से जीत हासिल की | तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच भी न्यूज़ीलैंड की पक्ष में रहा और उन्होंने 9 विकेट से जीत हासिल की | 

न्यूजीलैंड प्रीव्यू

न्यूज़ीलैंड की टीम वनडे में अपने घरेलु मैदान पर काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है | पिछले 5 सालों में न्यूज़ीलैंड ने अपने घरेलु मैदान पर 15 मुकाबले खेले है जिसमें से उन्होंने 12 जीते है, एक मैच हारा है और 2 बिना नतीजे के समाप्त हुए | श्रीलंका के खिलाफ पिछले 7 मैचों में भी उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है, जिसमे से उन्होंने 4 जीते है और 1 बिना नतीजे के समाप्त हुआ |  

न्यूज़ीलैंड ने पहले वनडे में टॉस जीतकर गेंदबाज़ी की और महज़ 44 ओवर में श्रीलंका को 178 रन पर ऑलआउट कर दिया | मैट हेनरी नूज़ीलैंड के सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ साबित हुए | उन्होंने 19 रन देकर 4 विकेट लिए | वही जैकब डफी और नाथन स्मिथ ने 2-2 विकेट लिए।

न्यूज़ीलैंड ने सिर्फ 27 ओवर में लक्ष्य को चेज़ कर लिया |रचिन रविंद्र 45 रन बनाकर आउट हुए वही विल यंग ने 90 रन बनाए | मार्क चैपमैन ने उनका अच्छा साथ दिया और बिना विकेट गँवाए लक्ष्य को चेज़ किया| 

श्रीलंका प्रीव्यू

श्रीलंका पहले ही न्यूज़ीलैंड से टी20 सीरीज हार चुके है | पहले वनडे मैच में भी उनका गेंदबाज़ी आक्रमण ज़्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया | ये देखना दिलचस्प होगा की क्या वो दूसरे वनडे में वापसी कर पाएंगे या नहीं | पहले वनडे में श्रीलंका ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी की और 10 ओवर तक 4 विकेट खो दिए | अविष्का फर्नांडो और जेनिथ लियांगे ने साझेदारी कर स्कोर 110 रन तक पहुंचाया | जिसके बाद चामिंडू विक्रमसिंघे और वानिंदू हसरंगा ने भी कुछ रन जड़े और टीम को 178 के स्कोर तक पहुंचाया | लक्ष्य का बचाव करते हुए उन्होंने पहले 12 ओवर में 90 रन दे दिए | वो मेज़बान टीम का केवल एक विकेट ले पाए | 

मौसम और पिच रिपोर्ट 

हैमिल्टन के सेडन पार्क में 8 जनवरी को बादल छाए रहने की संभावना है | बादल छाए रहने और हवा चलने की स्थिति पहली गेंदबाज़ी करने वाली टीम के लिए अच्छी साबित हो सकती है | इस मैदान पर अब तक कुल 39 वनडे मैच खेले जा चुके है जिसमें से पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीमें 23 जीती है | टॉस जीतने वाली टीम को यहाँ पहले गेंदबाज़ी करनी चाहिए | 

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI:

पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, चामिंडु विक्रमसिंघे, वानिंदु हसरंगा, लाहिरू कुमारा, ईशान मलिंगा, असिथा फर्नांडो

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI: 

विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेट कीपर), मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, जैकब डफी, विलियम ओरोर्के

फैंटेसी XI: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), मिचेल हे, पथुम निसांका, रचिन रविंद्र,  ग्लेन फिलिप्स,  डेरिल मिशेल, चैरिथ असलांका, मैट हेनरी, विलियम ओरोर्के, असिथा फर्नांडो

Advertisement
Advertisement
Author Image

Darshna Khudania

View all posts

Advertisement
×