न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे: पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI और फैंटेसी
सेडन पार्क में भिड़ेंगी न्यूजीलैंड-श्रीलंका टीमें, जानें पिच और मौसम का हाल
न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 8 जनवरी 2024 को हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जायेगा | श्रीलंका इस वक्त न्यूज़ीलैंड दौरे पर है और वो तीन टी20I मुकाबलों की सीरीज पहले ही खेल चुके है जिसमें कीवी टीम ने 2-1 से जीत हासिल की | तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच भी न्यूज़ीलैंड की पक्ष में रहा और उन्होंने 9 विकेट से जीत हासिल की |
न्यूजीलैंड प्रीव्यू
न्यूज़ीलैंड की टीम वनडे में अपने घरेलु मैदान पर काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है | पिछले 5 सालों में न्यूज़ीलैंड ने अपने घरेलु मैदान पर 15 मुकाबले खेले है जिसमें से उन्होंने 12 जीते है, एक मैच हारा है और 2 बिना नतीजे के समाप्त हुए | श्रीलंका के खिलाफ पिछले 7 मैचों में भी उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है, जिसमे से उन्होंने 4 जीते है और 1 बिना नतीजे के समाप्त हुआ |
न्यूज़ीलैंड ने पहले वनडे में टॉस जीतकर गेंदबाज़ी की और महज़ 44 ओवर में श्रीलंका को 178 रन पर ऑलआउट कर दिया | मैट हेनरी नूज़ीलैंड के सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ साबित हुए | उन्होंने 19 रन देकर 4 विकेट लिए | वही जैकब डफी और नाथन स्मिथ ने 2-2 विकेट लिए।
न्यूज़ीलैंड ने सिर्फ 27 ओवर में लक्ष्य को चेज़ कर लिया |रचिन रविंद्र 45 रन बनाकर आउट हुए वही विल यंग ने 90 रन बनाए | मार्क चैपमैन ने उनका अच्छा साथ दिया और बिना विकेट गँवाए लक्ष्य को चेज़ किया|
श्रीलंका प्रीव्यू
श्रीलंका पहले ही न्यूज़ीलैंड से टी20 सीरीज हार चुके है | पहले वनडे मैच में भी उनका गेंदबाज़ी आक्रमण ज़्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया | ये देखना दिलचस्प होगा की क्या वो दूसरे वनडे में वापसी कर पाएंगे या नहीं | पहले वनडे में श्रीलंका ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी की और 10 ओवर तक 4 विकेट खो दिए | अविष्का फर्नांडो और जेनिथ लियांगे ने साझेदारी कर स्कोर 110 रन तक पहुंचाया | जिसके बाद चामिंडू विक्रमसिंघे और वानिंदू हसरंगा ने भी कुछ रन जड़े और टीम को 178 के स्कोर तक पहुंचाया | लक्ष्य का बचाव करते हुए उन्होंने पहले 12 ओवर में 90 रन दे दिए | वो मेज़बान टीम का केवल एक विकेट ले पाए |
मौसम और पिच रिपोर्ट
हैमिल्टन के सेडन पार्क में 8 जनवरी को बादल छाए रहने की संभावना है | बादल छाए रहने और हवा चलने की स्थिति पहली गेंदबाज़ी करने वाली टीम के लिए अच्छी साबित हो सकती है | इस मैदान पर अब तक कुल 39 वनडे मैच खेले जा चुके है जिसमें से पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीमें 23 जीती है | टॉस जीतने वाली टीम को यहाँ पहले गेंदबाज़ी करनी चाहिए |
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI:
पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, चामिंडु विक्रमसिंघे, वानिंदु हसरंगा, लाहिरू कुमारा, ईशान मलिंगा, असिथा फर्नांडो
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI:
विल यंग, रचिन रविंद्र, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेट कीपर), मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, जैकब डफी, विलियम ओरोर्के
फैंटेसी XI: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), मिचेल हे, पथुम निसांका, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, चैरिथ असलांका, मैट हेनरी, विलियम ओरोर्के, असिथा फर्नांडो