टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

नवजात को जब डॉक्टर ने की रुलाने की कोशिश, तो दिया गुस्से से भरा रिएक्शन, देखें तस्वीरें

एक नवजात बच्ची की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। उस बच्ची के एक्सप्रेशन की वजह से लोगों को वह बहुत पसंद आ रही है। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो

09:46 AM Feb 23, 2020 IST | Desk Team

एक नवजात बच्ची की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। उस बच्ची के एक्सप्रेशन की वजह से लोगों को वह बहुत पसंद आ रही है। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो

एक नवजात बच्ची की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। उस बच्ची के एक्सप्रेशन की वजह से लोगों को वह बहुत पसंद आ रही है। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो के एक अस्पताल का यह मामला बताया जा रहा है। वहां पर एक महिला ने बच्ची को जन्म 13 फरवरी को दिया। 
लेकिन जब बच्ची को गर्भनाल काटने से पहले डॉक्टर्स ने रुलाने की कोशिश की तो उसने ऐसा रिएक्‍शन दिया जिसे देखकर वहां मौजूद सभी डॉक्टर्स हैरान हो गए। बच्ची के उस रिएक्‍शन को कैमरे में भी कैद कर लिया गया। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के आते ही वायरल हो गई साथ ही लोगों के चेहरों पर एक प्यारी सी मुस्कान भी दे गई। 
बच्ची को क्यों रुलाना चाहते थे?

खबरों की मानें तो जन्म के बाद बच्ची रोई नहीं ऐसे में गर्भनाल काटने से पहले डॉक्टर्स ने उसे रूलाने की कोशिश की ताकि वह यह देख सकें कि बच्ची स्वस्‍थ है या नहीं इतना ही नहीं फेफड़े उसके सही तरीके से काम कर रहे हैं। लेकिन गुस्सैल वाला रिएक्‍शन बच्ची ने दिया जिसे देखकर अस्पताल के डॉक्टर्स बहुत खुश हो गए और वहां का माहौल भी खुशनुमा। 
फोटोग्राफर किया था हायर

खबरों के अनुसार, एक स्‍थानीय प्रोफेशनल फोटोग्राफर Rodrigo Kunstmann को भी बच्ची की मां Daiane de Jesus Barbosa ने हायर किया था। दरअसल अपने नवजात बच्चे की कुछ तस्वीरें खिंचवाने के लिए उन्होंने उसे बुलाया था। उस फोटाग्राफर ने बच्ची के जन्म के बाद हर लम्हे को अपने कैमरे में कैद कर लिया। फेसबुक पर उन्होंने बच्ची और उसके परिवार की तस्वीरों को पोस्ट भी किया।
बच्ची रोने लगी बाद में

मीडिया से बात करते हुए फोटोग्राफर Rodrigo ने कहा कि जन्म के बाद वह रोई नहीं थी। ऐसे में उसे रुलाने की कोशिश डॉक्टर्स ने की। उस दौरान बच्ची ने अपनी आंखें बड़ी कर लीं। लेकिन वह रोई नहीं। इसके बाद डॉक्टर्स ने बच्ची को कहा कि रोओ ईशा!उसके बाद चेहरा उसने अपना गंभीर बना लिया। उसके बाद जब गर्भनाल डॉक्टर ने काटी तो वह रोना शुरु हो गई। 
एक मीम बन चुकी है


Advertisement

इस मामले पर बच्ची की मां Daiane ने कहा कि एक मीम वह बन गई है। जब भी उसके डायपर को बदला जाता है तो माथे पर उसक शिकन आ जाती है। बच्ची का नाम Isabela रखा है। बच्ची का जन्म 20 फरवरी को होना था। 
Advertisement
Next Article