हेलिकॉप्टर से आंसमा की सैर कर घर पहुंचेगी नवजात पोती
महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक किसान को अपने यहां पोती का जन्म होने पर इतनी खुशी हुई कि उसने मंगलवार को नवजात को घर लाने के लिए हेलीकॉप्टर का प्रबंध किया।
02:26 AM Apr 27, 2022 IST | Desk Team
आजकल घर में लड़की पैदा होने पर जंहा दादी – दादा मुंह फुला कर बैठ जाते हैं । वंही दुनिया में ऐसे भी व्यक्तित्व वाले इंसान बचे हैं। जो घर में लड़की के पैदा होने के बाद खुशी से फुले नही समाते।महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक किसान को अपने यहां पोती का जन्म होने पर इतनी खुशी हुई कि उसने मंगलवार को नवजात को घर लाने के लिए हेलीकॉप्टर का प्रबंध किया।
Advertisement
पुणे के बालेवाड़ी इलाके के निवासी अजित पांडुरंग बलवडकर ने संवाददाताओं को बताया कि वह अपनी पोती कृषिका का भव्य स्वागत करना चाहता था।
बलवडकर ने कहा कि जब नवजात को उसकी मां के साथ ननिहाल से घर लाने का समय आया तो उसने इसके लिए एक हेलीकॉप्टर बुक कर दिया।
Advertisement