ड्रग्स केस में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद को NCB ने भेजा समन
मुंबई के मशहूर ‘मुच्छड़ पानवाला’ के मालिक रामकुमार तिवारी की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ने एनसीपी नेता के दामाद समीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया है।
01:13 PM Jan 13, 2021 IST | Desk Team
Advertisement
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को समन जारी किया है। 200 किलो ड्रग जब्त करने के मामले में यह समन जारी किया गया है। मुंबई के मशहूर ‘मुच्छड़ पानवाला’ के मालिक रामकुमार तिवारी की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ने एनसीपी नेता के दामाद समीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया है।
Advertisement
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात 8 बजे के करीब एनसीबी ने समीर खान को समन भेजा था। जिसके बाद समीर खान आज पूछताछ के लिए एनसीबी कार्यालय पहुंचे हैं। सूत्रों का कहना है कि समीर खान का नाम ब्रिटिश नागरिक और ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करण सजनानी के स्टेटमेंट में आया था। समीर और करण कई सालों से एक दूसरे को पहचानते हैं।
मुंबई का करोड़पति ‘मुच्छड़ पानवाला’ गिरफ्तार, ड्रग्स मामले में NCB ने जारी किया था समन
एनसीबी का कहना है कि करन सजनानी और समीर खान के बीच गूगल पे के जरिए 20000 रुपये का लेनदेन हुआ है। इसी बात की सच्चाई जानने के लिए जांच एजेंसी ने समीर खान को बुलाया है। मीर खान की शादी, नवाब मलिक की बेटी निलोफर के साथ हुई है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह एक इस मामले में खार और बांद्रा इलाके से 200 किलोग्राम मादक पदार्थों के साथ एक ब्रिटिश नागरिक करन सजनानी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जांच के दौरान मुंबई में प्रसिद्ध ‘मुच्छड़ पानवाला’ की दुकान के एक मालिक रामकुमार तिवारी का नाम सामने आया था, जिसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।
Advertisement
Advertisement