For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जम्मू एयरफोर्स बेस पर विस्फोट की खबर झूठी, पाकिस्तान के दावे बेनकाब

पाकिस्तान के झूठे दावे का PIB ने किया पर्दाफाश

08:12 AM May 09, 2025 IST | IANS

पाकिस्तान के झूठे दावे का PIB ने किया पर्दाफाश

जम्मू एयरफोर्स बेस पर विस्फोट की खबर झूठी  पाकिस्तान के दावे बेनकाब

पाकिस्तान के झूठे दावे का पर्दाफाश हुआ जब पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि जम्मू एयरफोर्स बेस पर विस्फोट की खबर गलत है। वायरल तस्वीर असल में 2021 में काबुल एयरपोर्ट के विस्फोट की है। सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट से सावधान रहने की जरूरत है।

पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर लगातार हमले की कोशिश जारी है, लेकिन भारतीय सेना की तरफ से भी पाकिस्तानी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। इस बीच, सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक दावों के साथ पोस्ट भी शेयर किए जा रहे हैं। ऐसी ही एक पोस्ट में दावा किया गया कि जम्मू एयरफोर्स बेस पर विस्फोट हुआ है, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है। पीआईबी फैक्ट चेक ने जम्मू एयरफोर्स बेस पर विस्फोट के पाकिस्तान के दावों की पोल खोल दी है। पीआईबी के फैक्ट चेक में पुष्टि हुई है कि जिस तस्वीर को जम्मू एयरफोर्स बेस का बताया जा रहा है, वह तस्वीर साल 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर हुए ब्लास्ट की है।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच उरी के गांवों को कराया गया खाली, श्रीनगर भेजे लोग

पीआईबी फैक्ट चेक ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर बताया, “भारत में जम्मू एयरफोर्स बेस पर कई विस्फोटों के झूठे दावों के साथ एक पुरानी तस्वीर प्रसारित की जा रही है। पीआईबी फैक्ट चेक में पता चला है कि यह तस्वीर अगस्त 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर हुए विस्फोट की है। उस समय की एक रिपोर्ट का लिंक भी शेयर किया गया है।”

पीआईबी फैक्ट चेक में एक और वीडियो के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें दावा किया जा रहा था कि यह जालंधर पर ड्रोन स्ट्राइक का वीडियो है। जबकि यह वीडियो फॉर्म फायर का है। इस वीडियो को शेयर न करने की अपील की गई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×