Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भुनी टोल प्लाजा पर चला NHAI का चाबुक, ऑपरेशन सिंदूर में शामिल जवान से की थी बदसलूकी

09:31 PM Aug 23, 2025 IST | Amit Kumar
भुनी टोल प्लाजा पर चला NHAI का चाबुक

मेरठ-करनाल हाईवे (NH-709A) पर स्थित भुनी टोल प्लाजा पर सेना के एक जवान के साथ हुई बदसलूकी के मामले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बड़ी कार्रवाई की है। यह घटना 17 अगस्त 2025 को हुई थी, जिसके बाद जांच में टोल एजेंसी की गंभीर लापरवाही सामने आई।

NHAI ने टोल एजेंसी का कॉन्ट्रैक्ट किया रद्द

जवान के साथ गलत व्यवहार के मामले को गंभीरता से लेते हुए NHAI ने टोल ऑपरेटिंग कंपनी ‘मेसर्स धर्म सिंह’ का अनुबंध तुरंत समाप्त कर दिया है। यही नहीं, कंपनी को एक साल तक किसी भी नए टोल प्रोजेक्ट की निविदा (बोली) में भाग लेने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।

NHAI ने लगाया भारी जुर्माना और हर्जाना

NHAI ने टोल कंपनी पर कई आर्थिक दंड भी लगाए हैं:

Advertisement
NHAI

जवान ऑपरेशन सिंदूर में था शामिल

घटना के समय पीड़ित जवान कपिल, जो श्रीनगर में तैनात है, छुट्टी के बाद दिल्ली एयरपोर्ट से वापस ड्यूटी पर जा रहा था। वह ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा भी रह चुका है। इस दौरान टोल प्लाज़ा पर उसके साथ अभद्रता और मारपीट की गई।

पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ़्तार

घटना की जानकारी मिलने पर मेरठ पुलिस ने तत्परता दिखाई। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा के अनुसार, 6 लोगों – सचिन, विजय, अनुज, अंकित, सुरेश राणा और अंकित शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के CCTV फुटेज भी सबूत के तौर पर जब्त किए गए हैं।

NHAI

सभी टोल एजेंसियों को NHAI के सख्त निर्देश

NHAI ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी टोल ऑपरेटर्स को कड़े निर्देश दिए हैं। निर्देशों में शामिल हैं:

यह भी पढ़ें:-Noida Supernova Suicide Case: गर्लफ्रेंड के संग ठहरे युवक ने नोएडा की सबसे ऊंची इमारत से कूद कर दी जान, 24 घंटे से था लापता

 

Advertisement
Next Article