Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

NHAI को रामामंडी से PAP के बीच चल रहे काम की सप्ताहिक रिर्पोट तलब

NULL

01:40 PM Dec 28, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना- जालन्धर : राष्ट्रीय राजमार्ग 1 नंबर पर रामा मंडी से पी ए पी चौक तक निर्माण काम को तेज करने के उदेश्य से जालन्धर के जिलाधीश वरिंदर कुमार शर्मा ने आज नैशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया को इस प्रोजैक्ट पर चल रहे काम संबंधी हर सप्ताह काम की प्रगति रिर्पोट देने को कहा।

इस संबंधी निर्देश जिलाधीश ने आज इस प्रोजैैक्ट के चल रहे काम का जायजा लेने के अवसर पर दिया । उन्होने कहा कि इस काम की हर सप्ताह समीक्षा इस बात को विश्वसनीय बनायेगा कि इस प्रोजैक्ट के काम को समयवद्ध ढंग से पूरा किया जा सके। जिलाधीश ने नैशनल हाईवे आथारटी आफ इंडीया के प्रोजैैक्ट डायरैैटर जोकि अँबाला से विशेष तौर पर यहां पहुँचे थे, को कहा कि वो इस बात को विश्वसनीय बनाये कि इस प्रोजैक्ट का काम निरन्तर चलता रहे एवं इस संबंधी हर सप्ताह रिर्पोट उनको मिलती रहे।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस प्रोजैक्ट का शीघ्र पूर्ण होना बहुत जरूरी इसलिए है क्योकि इस से शहर की ट्रैफिक समस्या को हल करने में बहुत मदद मिलेगी। उन्होने कहा कि यह प्रोजैक्ट पिछेले 8 सालों से पूरा होने की उममीद कर रहें है जिस कारण लेागेा को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। उन्होने कहा कि इस प्रोजैक्ट के पूरा होने से दिल्ली से जालन्धर के रास्ते अमृतसर , होशियारपुर ,कपूरथला , पठानकोट, एवं जममू जाने और आने वाले यात्रीयों को भारी राहत मिलेगी। उन्होने कहा कि इस प्रोजैक्ट के आधूरा रहने के कारण यात्रीयों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है जिसके लिए इस प्रोजैक्ट का काम शीघ्र पूरा होना बहुत जरूरी है।

इस अवसर पर यह निर्णय लिया गया कि संबंधित एजेंसीयों द्वारा रामामंडी से कैंट की तरफ आने वाली सुरक्षा दीवार वजरा दीवार के अन्दर शिफट किये जाने वाले टैंक,गैरिज,बैरिक एवं अन्य चल रहे कामों को समय अनुसार पूरा कर लिया जायेगा । इस प्रकार यह भी निर्णय लिया गया कि संबंधी एजेंसी इस काम को पूरा करने के लिए आवश्यक यत्न करेगी।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article