टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अंबानी की सुरक्षा में चूक के मामले में NIA ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के मामले की जांच कर रही एनआईए ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है

12:47 AM Jun 16, 2021 IST | Shera Rajput

कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के मामले की जांच कर रही एनआईए ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है

दक्षिण मुंबई में फरवरी में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक एसयूवी में विस्फोटक सामग्री मिलने और इसके बाद कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के मामले की जांच कर रही एनआईए ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को मंगलवार को जांच के उद्देश्य से पड़ोसी जिले ठाणे के गईमुख इलाके में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि मुंबई की एक विशेष अदालत ने दो आरोपियों, संतोष शेलार और आनंद जाधव को 21 जून तक के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया।
एक तरफ जहां एनआईए अधिकारी ने शेलार और जाधव को 11 जून को मुंबई के मलाड इलाके से गिरफ्तार किए जाने की बात कही, वहीं महाराष्ट्र के लातूर जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि दोनों आरोपियों को 10 जून को लातूर एमआईडीसी इलाके से पकड़ा गया।
एनआईए अधिकारी ने बताया, ‘‘ शेलार और जाधव को 11 जून को मलाड उपनगर से पकड़ा गया था। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि दोनों अंबानी के आवास के पास उस एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) को वहां रखने में संलिप्त थे, जिसमें विस्फोटक सामग्री मिली थी।’’
केंद्रीय एजेंसी को यह संदेह भी है कि ठाणे के कारोबारी हिरन की हत्या में इनकी कोई भूमिका थी। हिरन ने दावा किया था कि अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के बाहर 25 फरवरी को बरामद एसयूवी उन्हीं की थी, जो चोरी हो गई थी। हिरन का शव पांच मार्च को ठाणे में मिला था।
सूत्रों ने बताया कि शेलार के एक पूर्व मुठभेड़ विशेषज्ञ पुलिस अधिकारी से कथित संपर्क थे। उन्होंने बताया कि अदालत में पेश किये जाने पर एक आरेापी ने उस सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी का नाम लिया। मुंबई पुलिस का पूर्व सहायक निरीक्षक सचिन वाजे मामले में मुख्य आरोपी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वाजे को अब सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
अंबानी की सुरक्षा में चूक और हिरन की हत्या के मामले में अब तक तीन अधिकारियों, एक कांस्टेबल समेत चार पुलिसकर्मी और एक क्रिकेट सट्टेबाज को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
Advertisement
Advertisement
Next Article