Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

टेरर फंडिंग के मामले में NIA ने देविंदर सिंह को किया गिरफ्तार

NULL

05:55 PM Jul 30, 2017 IST | Desk Team

NULL

टेरर फंडिंग के मामले में राष्ट्रीय जाॅंच एजेंसी NIA ने देविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है आपको बता दे कि टेरर फंडिंग के मामले में NIA को अहम सुराग हाथ लगे हैं NIA ने आज फिर जम्मू में छापेमारी की है । NIA ने 2 जगहों पर ये छापेमारी मारी है सूत्रों के हवाले से खबर है कि जिन ठिकानों पर छापेमारी मारी है । वो देविंदर सिंह बहल नाम के शख्स से जुड़ी हुई हैं । देविंदर सिंह बहल अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का सहयोगी बताया जा रहा है इससे अलगाववादी नेताओं का असली चेहरा सामने आ जाएगा । इन सुरागों में अस्थिरता पैदा करने और कश्मीर में बड़ी हिंसा को अंजाम देने की पूरी योजना का कच्चा चिट्ठा है। NIA ने टेरर फंडिंग के मामले में और गहराई से जांच शुरू कर दी है।

बता दे कि टेरर फंडिंग के मामले में NIA को छापेमारी में जो सुराग हाथ लगे हैं । उसमें सैयद अली शाह गिलानी के हस्ताक्षर किया हुआ हुर्रियत का कैलेंडर मिला हैं ये कैलेंडर अलगाववादी अल्ताफ शाह फंटूश के घर से बरामद हुआ है इस कैलेंडर में कश्मीर में सेना और सुरक्षाबलों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर लोगों को भड़काने की साजिश के सबूत साफ दिखाई देते है यह कैलेंडर 4 अगस्त 2016 का बताया जा रहा है। इस कैलेंडर से ये साफ हो जाता है कि कश्मीर में सेना और सुरक्षाबलों पर पथराव और प्रदर्शन कोई त्वरित प्रतिक्रिया नहीं बल्कि सोझी समझी साजिश का नतीजा होती है। इस सबका खाका पहले तैयार कर लिया जाता है। कब क्या करना है और कैसे करना है इसकी पहले से तैयारी होती है ।

 जानें NIA के हाथ लगे कैलेंडर 2016 के बारे में …

4 अगस्त : कैलेंडर में सेना और सुरक्षाबलों के खिलाफ धरना प्रदर्शन और लोगों को भड़काने की साजिश।

6 अगस्त : लोगों को लोकल चौक और अलग-अलग जगह पर इकट्ठा होने को कहा गया। धरना प्रदर्शन की अपील।

8 अगस्त : श्रीनगर के तरफ जाने वाली सभी सड़कों को ब्लॉक करना और लोगों को ड्यूटी ज्वाइन करने से रोकना और सभी को फोन कर कर के इस बात का दवा बनाना क्यों ऑफिस ना जाए।

9 अगस्त : औरतों से अपील कि वह असर से मगरिब तक प्रदर्शन में शामिल हो और जगह-जगह इस्लामिक और आजादी के गाने मस्जिदों से बजाये जाए।

10 अगस्त : जम्मू & कश्मीर में तैनात सभी सुरक्षाबलों को लेटर दिया जाए और उसे कहा जाए कि वह यहां से वापस जाएं।

11 अगस्त : सभी भारत समर्थित राजनेताओं और सरपंचों से यह कहा जाए कि वह अपने पदों से त्यागपत्र दे और अपने अपने दरवाजे पर अपने त्यागपत्र की कॉपी चिपकाएं।

12 अगस्त : आजादी के समर्थन में सभी इमाम को यह कहा गया कि मस्जिदों में लोगों को आजादी के लिए जागरूक करें और मस्जिद के दरवाजे पर आजादी के पोस्टर चिपका कर रखें।

13 अगस्त : काले झंडे लेकर के प्रदर्शन में शामिल हों।

14 अगस्त : इस दिन पाकिस्तान के लिए स्पेशल प्रयोग किए जाएं. नमाज की जाए और हर मस्जिद में पूरे दिन गाने बजाए जाएं।

15 अगस्त : जम्मू कश्मीर में ब्लैक डे मनाया जाए. काले झंडे लेकर राजदूत कार्यालय के सामने प्रदर्शन हो। अपने घरों के ऊपर भी काले झंडे रखें। दुकान मार्केट और हर चौराहे पर काले झंडे लगाए जाएं।

16 अगस्त : औरतें प्रदर्शन में शामिल हों और आजादी के मस्जिदों में तराने और गाने बजे।

बता दें कि जनवरी, 2013 में देविंदर सिंह जम्मू & कश्मीर के एक और निवासी के साथ पाकिस्तान गया था। दोनों पर फॉरेन एक्ट 14 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। NIA पिछले कई दिनों से आतंकी फंडिंग के मामले में कई जगह छापेमारी कर चुका है।

पाकिस्तानी फंडिंग की जांच कर रही NIA ने 24 जुलाई को कट्टरपंथी सईद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद फंतोश, पूर्व आतंकी कमांडर फारुक अहमद डार उर्फ बिटटा कराटे और वरिष्ठ अलगाववादी नेता नईम अहमद खान समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Advertisement
Advertisement
Next Article