W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक्शन में NIA, गैंगस्टर के दो परिसर पर की छापेमारी, हथियार जब्त

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने गैंगस्टर और देश के भीतर और बाहर स्थित आतंकवादियों के बीच पनप रही सांठगांठ को ध्वस्त करने के लिए जारी अपनी जांच के तहत हरियाणा में गैंगस्टर से जुड़े दो परिसर में छापेमारी की।

07:26 PM Dec 21, 2022 IST | Desk Team

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने गैंगस्टर और देश के भीतर और बाहर स्थित आतंकवादियों के बीच पनप रही सांठगांठ को ध्वस्त करने के लिए जारी अपनी जांच के तहत हरियाणा में गैंगस्टर से जुड़े दो परिसर में छापेमारी की।

एक्शन में nia  गैंगस्टर के दो परिसर पर की छापेमारी  हथियार जब्त
Advertisement
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने गैंगस्टर और देश के भीतर और बाहर स्थित आतंकवादियों के बीच पनप रही सांठगांठ को ध्वस्त करने के लिए जारी अपनी जांच के तहत हरियाणा में गैंगस्टर से जुड़े दो परिसर में छापेमारी की।एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि छापेमारी हरियाणा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात सिरसा में गांव चौटाला के छोटू भाट और गांव तख्तमल के सरपंच जग्गा के परिसर में की गई। उन्होंने बताया कि इस छापेमारी में अवैध हथियार बरामद किये गए।अधिकारी ने कहा कि जब्त की गई वस्तुओं में दो पिस्तौल, एक राइफल, एक बंदूक और सौ से अधिक कारतूस और धारदार हथियार शामिल हैं।
Advertisement
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘छापे का यह चौथा दौर हरियाणा और पंजाब स्थित शीर्ष गैंगस्टर और उनके हथियार आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई का हिस्सा है, जो इस तरह के संगठित आपराधिक सिंडिकेट और नेटवर्क के आतंकवादी संगठनों और नेटवर्क से जुड़े पाए जाने के बाद उनके खिलाफ जांच के बाद चलाया गया।’’एनआईए ने कहा कि भारत और विदेश स्थित कुछ गिरोह के सरगना और उनके सहयोगियों की पहचान की गई जो इस तरह की आतंकी और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे तथा अगस्त में एजेंसी द्वारा दर्ज किए गए दो मामलों में उन्हें आरोपी बनाया गया।प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान छापे का उद्देश्य भगोड़े बंबीहा नीत आतंकी-अपराध गठजोड़ के ठिकानों के अलावा अवैध हथियार को बढ़ावा देने वाले बुनियादी ढांचे को खत्म करना था।
एनआईए ने कहा कि यह सांठगांठ के जरिये उनके ठिकानों के सीमा के पास स्थित होने का फायदा उठाया जा रहा था। उसने कहा कि इस तरह के नेटवर्क के साथ-साथ उनके वित्तपोषण और समर्थन ढांचे को खत्म करने के लिए आगे की जांच जारी रहेगी।प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए की जांच से यह भी पता चला कि इस तरह की आपराधिक हरकतें छिटपुट स्थानीय घटनाएं नहीं थीं, बल्कि आतंकवादियों, गैंगस्टर और मादक पदार्थ तस्करी के गिरोह और हथियार आपूर्तिकर्ताओं के बीच गहरी साजिश थी, जो देश के भीतर और बाहर, दोनों जगह से संचालन कर रहे थे।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×