Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

NIA की Punjab-Haryana समेत पांच राज्यों में छापेमारी, हिरासत में लिए छह लोग

10:52 AM Mar 13, 2024 IST | NAMITA DIXIT

आतंकवादियों-गैंगस्टरों का नेटवर्क तोड़ने के लिए एनआईए एक्शन में है। मंगलवार को पंजाब (Punjab), हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 30 स्थानों पर एनआईए ने छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई पंजाब में 27 फरवरी को 14 जगह एवं राजस्थान में दो ठिकानों पर छापों के दौरान हिरासत में लिए छह लोगों से पूछताछ और बरामद किए मोबाइल फोन, डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज के आधार पर की गई है।

बिलासपुर में 22 वर्षीय नौजवान रविंदर सिंह से पूछताछ की

पंजाब के मोगा और फरीदकोट में एनआईए टीमों ने मंगलवार सुबह छह बजे दबिश दी। सुबह कोटकपूरा में नरेश कुमार उर्फ गोल्डी के घर टीम पहुंची। यहां टीम ने करीब दो घंटे तक तलाशी ली और परिवारवालों से पूछताछ भी की। दूसरी टीम ने मोगा के बिलासपुर गांव में 22 वर्षीय नौजवान रविंदर सिंह से पूछताछ की।

Advertisement

फेसबुक पर खालिस्तानी व गैंगस्टरों को लेकर शेयर की गई

एनआईए की टीम थाना हठूर की पुलिस की मदद से बलतेज सिंह के घर पहुंची। वहां टीम ने करीब 5 से 6 घंटे तक पूछताछ की और साक्ष्य जुटाए। सूत्रों के मुताबिक फेसबुक पर खालिस्तानी व गैंगस्टरों को लेकर शेयर की गई फोटो व वीडियो को लेकर भी पूछताछ की गई थी। इतना ही नहीं परिवार से विदेश में कौन-कौन रहता है और वे कब से वहां हैं, इस तरह की कई जानकारी भी जुटाई गई।

ट्रांसपोर्टर के घर NIA ने की छापेमारी

हरियाणा के हिसार में एनआईए की टीम पहुंची है। जानकारी के अनुसार टीम ने सिवानी के दरियापुर ढाणी में ट्रांसपोर्टर के घर छापेमारी की है। अधिकारियों द्वारा इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Advertisement
Next Article