फुलवारी शरीफ मामला : मोतिहारी, दरभंगा, किशनगंज समेत बिहार के कई जिलों में NIA की छापेमारी
एनआईए ने फुलवारी शरीफ मामले में उग्रवादी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े होने के सिलसिले में मोतिहारी, दरभंगा, किशनगंज, नालंदा और पटना में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की।
10:18 AM Jul 28, 2022 IST | Desk Team
बिहार के कई जिलों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आज सुबह से ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। एनआईए ने फुलवारी शरीफ मामले में उग्रवादी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े होने के सिलसिले में मोतिहारी, दरभंगा, किशनगंज, नालंदा और पटना में अलग-अलग जगहों पर दबिश दी।
Advertisement
एनआईए की दो टीम दरभंगा पहुंची, जहां टीम एक टीम ने उर्दु बाजार के किराए के मकान में रह रहे नूरुद्दीन जंगी के परिवार वालों से पूछताछ की। वहीं दूसरी टीम जिला के सिंहवाड़ा के शंकरपुर के सनाउल्लाह उर्फ आकिब के और मुस्तिकिम के घर छापेमारी कर रही है। दरभंगा के तीनों आरोपी के घर एक साथ छापेमारी की गई।
बता दें कि पिछले दिनों पटना के फुलवारीशरीफ में पीएफआई के दफ्तर में आतंकी ट्रेनिंग कैंप का भंडाफोड़ हुआ था। हाल ही में इसकी जांच एनआईए को सौंपी गई। इस मामले में पटना पुलिस ने पीएफआई से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया।
वहीं, अन्य कई नामजद आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पीएफआई के दफ्तर में लोगों को देश विरोधी गतिविधियों और हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। पटना में पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान बड़े बवाल की भी साजिश रची गई थी।
Advertisement