Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

NIA ने की कश्मीर में कई ठिकानों पर छापेमारी

NULL

10:56 AM Sep 06, 2017 IST | Desk Team

NULL

NIA ने हवाला कारोबार और आतंकवाद तथा अलगाववादी गतिविधियों के विथ पोषण में कथित तौर पर शामिल कारोबारियों के आज कश्मीर में कई ठिकानों की छापेमारी की ।

अधिकारियों सूत्रों ने बताया कि NIA के अधिकारियों ने आज सुबह श्रीनगर और उत्तर कश्मीर में विभिन्न हिस्सों में कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारे और संदिग्ध स्थानों पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया।

यह छापेमारी उस समय की गई जब एक दिन पहले NIA ने दो लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें एक स्वतंत्र फोटो पत्रकार भी शामिल है जो पथराव करने और सोशल मीडिया के जरिए सुरक्षा बलों के खिलाफ समर्थन जुटाने में कथित तौर पर संलिप्त था।

NIA द्वारा की गई गिरफ्तारियां और छापेमारी 30 मई को दर्ज मामले की जांच का हिस्सा है जिसमें पाकिस्तान स्थित जमात-उद-दावा और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा नेता हाफिज सईद बतौर आरोपी नामजद है।

NIA ने कश्मीर घाटी में अशांति पैदा करने के लिए आतंकवाद और विध्वंसकारी गतिविधियों को कथित तौर पर विथ पोषण देने के मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मामले में ऐसी गतिविधियों के विथ पोषण के लिए हवाला समेत विभिन्न अवैध माध्यमों के जरिए धनराशि जुटाने और एकत्रित करने के मुद्दे भी शामिल हैं। इसमें पथराव करके, स्कूल जलाकर, सार्वजनिक संपथि को नुकसान पहुंचाकर और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़कर घाटी में शांति भंग करने के मामले भी शामिल हैं।

90 के दशक की शुरऊआत में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के फलने-फूलने के बाद से यह पहली बार है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवादी और अलगाववादी संगठनों को विथ पोषण मुहैया कराने के संबंध में छापे मारे है।

Advertisement
Advertisement
Next Article