सुंजवां आतंकी हमले से संबंधित मामले की जांच NIA ने अपने हाथ मे ली
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने यहां पिछले सप्ताह एक सैन्य शिविर के पास हुए आतंकी हमले की जांच मंगलवार को अपने हाथ में ले ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
11:44 PM Apr 26, 2022 IST | Shera Rajput
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने यहां पिछले सप्ताह एक सैन्य शिविर के पास हुए आतंकी हमले की जांच मंगलवार को अपने हाथ में ले ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Advertisement
अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार तीन लोगों में से एक ने पहले भी अंतरराष्ट्रीय सीमा से आतंकवादियों को कश्मीर लाने की बात कबूल की है।
यह मामला शुक्रवार को शहर के बाहरी इलाके सुंजवां में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की बस पर आतंकी हमले और उसके बाद हुई मुठभेड़ से संबंधित है।
दोनों आतंकवादियों ने की थी सीमा पार से घुसपैठ
मुठभेड़ में पश्तो-भाषी दो आतंकवादी मारे गए थे जबकि सीआईएसएफ के एक अधिकारी शहीद हो गए थे। दोनों आतंकवादियों ने सीमा पार से घुसपैठ की थी।
मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों सहित नौ अन्य लोग भी घायल हो गए थे। इस घटना के सिलसिले में अब तक एक मिनी ट्रक के चालक और उसके सहायक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि कथित तौर पर सपवाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा से जम्मू तक आतंकवादियों को पहुंचाने वाले अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके के वाहन चालक बिलाल अहमद वागे और उसके सहायक अशफाक चोपन को रविवार को कश्मीर से गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने कहा कि सुंजवां में आतंकवादियों को साथ लेने और एक दिन के लिए इलाके में एक घर में उनके रहने की व्यवस्था करने वाले पुलवामा में त्राल के शफीक अहमद शेख को इस मामले में सबसे पहले गिरफ्तार किया गया था, जबकि उसका भाई तथा मुख्य साजिशकर्ता आसिफ अभी भी फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद विरोधी जांच एजेंसी ने हमले के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाने के लिए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत जम्मू में मामला फिर से दर्ज किया।
अधिकारियों ने कहा कि जांच का नेतृत्व एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) स्तर के अधिकारी करेंगे।
Advertisement