जाली नोट मामले की जांच करेगी NIA
बिहार के पूर्णिया जिले में बरामद लाखों रुपये के जाली नोट मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी। एनआईए ने इस मामले में अपनी प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आज पटना स्थित विशेष अदालत को सौंप दी।
02:47 PM Jan 22, 2020 IST | Shera Rajput
Advertisement
Advertisement
बिहार के पूर्णिया जिले में बरामद लाखों रुपये के जाली नोट मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी। एनआईए ने इस मामले में अपनी प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आज पटना स्थित विशेष अदालत को सौंप दी।
Advertisement
इसके साथ ही मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए अभियुक्त मो. मुमताज को पूर्णिया जेल से लाकर आज पटना स्थित एनआईए के विशेष न्यायाधीश दीपक कुमार की अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने उसकी न्यायिक हिरासत की अवधि 05 फरवरी 2020 तक बढाते हुए उसे पटना के आदर्श केंद्रीय कारागार, बेऊर भेजने का आदेश दिया।
गौरतलब है कि केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क आसूचना निदेशालय के अधिकारियों ने 03 दिसंबर 2019 को पूर्णिया जिले में मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र सोथगांव निवासी मो. मुमताज को गिरफ्तार किया था और उसके पास से एक लाख 90 हजार 500 रुपये की फर्जी भारतीय करेंसी बरामद करने का दावा किया था।
मामले में आतंकवादी गतिविधियों का पता चलने पर मामले की जांच एनआईए को सौंपने की अनुशंसा की गई। एनआईए ने पूर्व की प्राथमिकी के आधार पर ही अपनी प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement

Join Channel