Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Nidahas Trophy 2018: भारत को इन 6 कारणों की वजह से मिली है पहले टी-20 में करारी हार

NULL

07:50 PM Mar 07, 2018 IST | Desk Team

NULL

त्रिकोणीय सीरीज के भारत और श्रीलंका के बीच कल यानि 6 मार्च को पहला टी-20 मैच खेला गया जिसमें श्रीलंका ने भारत को करारी हार दी है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे जबकि शिखर धवन ने 49 गेंदों में 90 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Advertisement

जवाब में श्रीलंका की टीम ने 18.3 ओवर में 175 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। इस मैच में कुशल परेरा ने 37 गेंद में 66 रन की पारी खेली। और इस मैच को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

यह हो सकते हैं 6 कारण जिसकी वजह से मिली भारतीय टीम को हार

इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर में 27 रन दे दिए। जिससे भारतीय टीम पर दबाव बढ़ गया। ठाकुर ने इस मैच में 3.3 ओवर में सबसे ज्यादा 42 रन दे दिए।

ऋषभ पंत की धीमी पारी

ऋषभ पंत ने इस मैच में टेस्ट क्रिकेट की तरह धीमी पारी खेली है। उन्होंने 23 गेंद में 23 रन बनाए हैं। ऋषभ पंत अपना विकेट बचा कर खेल रहे थे। अगर वह बेखौफ होकर खेलते तो शायद भारतीय टीम जीत सकती थी यह मैच।

जयदेव उनादकट

भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में जयदेव उनादकट से भारतीय टीम को बड़ी उम्मीदें थी। लेकिन उन्होंने भी 3 ओवर में 35 रन लुटा दिए। त्रिकोणीय सीरीज जयदेव उनादकट के लिए भारतीय टीम में जगह बनाए रखने मैं अहम भूमिका निभा सकती है। इसका उन्हें फायदा उठाना चाहिए।

मनीष पांडे

मनीष पांडे ज्यादातर शिखर धवन को स्ट्राइक दे रहे थे। साथ ही उन्हें शिखर धवन के साथ आक्रामक पारी खेलनी चाहिए थी। लेकिन उन्होंने 35 गेंद में 37 रन बनाएं। हालांकि मनीष पांडे ने अब तक धीमी पारिया ही खेली है।

केएल राहुल को मिलना चाहिए था मौका

भारतीय प्लेइंग इलेवन में मनीष पांडे की जगह अगर केएल राहुल को मौका मिलता। तो शायद वह बड़ी पारी खेल सकते थे। भारतीय टीम को इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत थी।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Advertisement
Next Article