Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जून के आखिरी दिन निफ्टी और सेंसेक्स सपाट खुले, यहां टिकी निवेशकों की नजर

01:40 PM Jun 30, 2025 IST | Neha Singh
Share Market 1

Share Market: सोमवार को जून महीने के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सकारात्मक रही। वैश्विक बाजारों से मिल रहे अच्छे संकेत और भू-राजनीतिक तनाव में कमी के चलते बाजार ने स्थिर लेकिन सकारात्मक रुख दिखाया। निफ्टी 50 इंडेक्स 23.85 अंक यानी 0.09% की बढ़त के साथ 25,661.65 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 31.57 अंक की मामूली गिरावट के साथ 84,027.33 पर खुला।

ट्रंप के बिल पर टिकी निवेशकों की नजर

विशेषज्ञों के मुताबिक, बाजार में यह सकारात्मक माहौल कई कारणों से बना है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव कम हुआ है और हाल ही में हुए व्यापार सौदों से बाजार में भरोसा लौटा है। अमेरिका में ट्रम्प के “बिग ब्यूटीफुल बिल” पर सीनेट में हो रही प्रगति को भी बाजार में एक सकारात्मक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। बैंकिंग और बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने कहा कि व्यापार सौदों और भू-राजनीतिक स्पष्टता से बाजार में 'रिस्क-ऑन' रुख देखने को मिल रहा है। साथ ही, ओपेक देशों से कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद से तेल की कीमतें नियंत्रण में हैं। कमजोर अमेरिकी डॉलर से भारत जैसे उभरते बाजारों में पूंजी प्रवाह को समर्थन मिल रहा है।

निवेशकों का भरोसा मजबूत

इसके अलावा, ब्याज दरों को लेकर भी बाजार सतर्क है। अमेरिका में दरों में कटौती की संभावना सितंबर तक 90% मानी जा रही है, जिससे बाजार को राहत मिली है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसलों से ट्रम्प की नीतियों में तेजी संभव हो गई है, जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है। हालांकि, 9 जुलाई को संभावित टैरिफ निर्णय एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है, लेकिन विशेषज्ञों को उम्मीद है कि भारत 12 से ज्यादा देशों के साथ व्यापार समझौते कर लेगा।

इन सेक्टर में दिखा अच्छा प्रदर्शन

एशियाई बाजार भी अमेरिकी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बाद मजबूती में दिखे। भारतीय निफ्टी मिडकैप 100 में 0.47% और स्मॉलकैप 100 में 0.57% की बढ़त रही। सेक्टरों की बात करें तो पीएसयू बैंक, मीडिया, आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में अच्छा प्रदर्शन देखा गया। विश्लेषक सुनील गुर्जर का कहना है कि हाल की तेजी और एफआईआई की खरीदारी को देखते हुए बाजार निकट भविष्य में नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ सकता है। जुलाई का महीना ऐतिहासिक रूप से भी तेजी वाला रहा है, जिससे निवेशकों में उम्मीद जगी है।

ये भी पढ़ेंः-  मई महीने में तेजी से बढ़ा Indian Cement Sector, FY26 में इतना बढ़ेगा उत्पादन!

Advertisement
Advertisement
Next Article