अरुणाचल प्रदेश में 31 जनवरी तक रात्रि कर्फ्यू और अन्य कोविड संबंधी पाबंदियां लागू
12 जनवरी से रात्रि कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। इसके अलावा राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे।
11:51 PM Jan 11, 2022 IST | Shera Rajput
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर राज्य सरकार ने मंगलवार को 31 जनवरी तक के लिए पूरे प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू समेत कोविड संबंधी अन्य पाबंदियां लागू कर दी।
12 जनवरी से रात्रि कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू , सभी स्कूल 31 जनवरी तक रहेंगे बंद
मुख्य सचिव नरेश कुमार ने एक आदेश में कहा कि 12 जनवरी से रात्रि कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। इसके अलावा राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। हालांकि कार्यकारी दिवस पर विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और तकनीकी संस्थाओं को सुझाव दिया गया है कि वे अपनी कक्षाओं का संचालन 50 फीसदी क्षमता के साथ करने के अलावा कोविड संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करें। आदेश में यह भी कहा गया है कि बाहर के प्रदेशों से आने वाले केवल उन्हीं लोगों को अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश की अनुमति होगी जिन्होंने टीके की दोनों खुराक लगवा ली है।
50 फीसदी की क्षमता के साथ खुलेंगे बार, रेस्तरां, सिनेमा हॉल और जिम
कार्यालय, बार, रेस्तरां, सार्वजनिक परिवहन वाहन, सिनेमा हॉल और जिम का संचालन 50 फीसदी की क्षमता के साथ करने के आदेश दिए गए है। लेकिन ऐसे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का संचालन रात आठ बजे तक किया जा सकेगा जिनके मालिक और कर्मचारियों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी हो।
अब तक 340 लोग संक्रमित
अरुणाचल प्रदेश में गत चार जनवरी से कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है और तब से लेकर अब तक 340 लोग संक्रमित हो चुके है। राज्य में अब तक कुल 55,692 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 352 है।
Advertisement
Advertisement