Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पटियाला कोर्ट में निहंग ने की महिला जज पर हमले की कोशिश

पटियाला कोर्ट में महिला जज पर निहंग का हमला नाकाम

01:20 AM Feb 11, 2025 IST | IANS

पटियाला कोर्ट में महिला जज पर निहंग का हमला नाकाम

पंजाब के पटियाला कोर्ट में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी, जब एक निहंग गुरपाल सिंह ने म‍ह‍िला जज पर हमला करने की कोशिश की। यह घटना तब हुई, जब जज कोर्ट में एक केस की सुनवाई कर रही थीं। गुरपाल सिंह अचानक कोर्टरूम में घुसा और जज के पास पहुंचकर हमला करने की कोशिश की। हालांकि, कोर्ट स्टाफ की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई। स्टाफ ने तुरंत निहंग को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने आरोपी गुरपाल सिंह के खिलाफ धारा 109, 132 और 201 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है। डीएसपी सिटी-1 सतनाम सिंह ने मीडिया को बताया कि घटना के बाद कोर्ट सुरक्षा में तैनात एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है, क्योंकि उसने बिना जांच के निहंग को कोर्ट में जाने दिया था।

उन्होंने कहा कि बिना जांच पड़ताल के निहंग को कोर्ट में जाने दिया गया। अब उससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर वो किस मकसद से जज के पास गया, लेकिन प्रारंभिक पूछताछ से यह पता चल रहा है कि यह निहंग मानसिक रूप से ठीक नहीं है। फिलहाल, इस पूरे मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच जारी है। हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जब उससे पूछताछ होगी, तो इस मामले से जुड़ी कई बड़ी जानकारी भी सामने आएगी।वहीं, एसएसपी और एसपी पटियाला ने घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और आज एक बार फिर कोर्ट की सुरक्षा की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो।

Advertisement
Advertisement
Next Article