Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत को बॉक्सिंग में गोल्ड दिलाने वाली निखत ज़रीन ने सलमान पर दिया बड़ा बयान, कहा 'कौन भाई ? किसका भाई ?'

भारत को एक बार फिर गर्व महसूस करने का मौका दिया है बॉक्सर निखत ज़रीन ने। निखत ज़रीन ने मंगलवार को इस्तांबुल में हुए Women’s World Boxing Championship के 52 किग्रा फाइनल में थाईलैंड की जुतामास जितपोंग को 5-0 से हराकर भारत के लिए गोल्ड मैडल जीता और ऐसा करने वाली वह पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर बन गईं।

03:27 PM May 21, 2022 IST | Desk Team

भारत को एक बार फिर गर्व महसूस करने का मौका दिया है बॉक्सर निखत ज़रीन ने। निखत ज़रीन ने मंगलवार को इस्तांबुल में हुए Women’s World Boxing Championship के 52 किग्रा फाइनल में थाईलैंड की जुतामास जितपोंग को 5-0 से हराकर भारत के लिए गोल्ड मैडल जीता और ऐसा करने वाली वह पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर बन गईं।

भारत को एक बार फिर गर्व महसूस करने का मौका दिया है बॉक्सर निखत ज़रीन ने। निखत ज़रीन ने मंगलवार को इस्तांबुल में हुए Women’s World Boxing Championship के 52 किग्रा फाइनल में थाईलैंड की जुतामास जितपोंग को 5-0 से हराकर भारत के लिए गोल्ड मैडल जीता और ऐसा करने वाली वह पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर बन गईं।  निखत के ऐसा करते ही उन्हें बधाइयां देने का दौर शुरू हो गया। ट्विटर पर निखत ट्रैंड करने लगी।  अब उन्हें चारो तरफ से बधाइयाँ मिल रही है। 
Advertisement
अपने सपनो के लिए बरसो से मेहनतकर रही निखत ने आज वो मुक़ाम पा लिया जिसके उन्होंने कभी सपने देखे थे। निखत को कई बड़ी बड़ी हस्तियां बधाइयाँ दे रही है। एक तरफ जहां उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा सहित दुनिया भर से बधाई मिली, सलमान खान ने भी बधाइयाँ दी जिसका निखत को बेसब्री से इंतजार था।निखत ने अब एक इंटरव्यू में बताया है की वह सलमान खान की बहुत बड़ी फैन है। 
एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि सलमान भाई’ ने अभी तक उन्हें बधाई दी है या नही तो जवाब में, बॉक्सिंग चैंपियन ने शरमाते हुए कहा, “कौन भाई? आपका भाई? मैंने कभी भाई नहीं कहा। मैंने उन्हें कभी ‘भाई’ नहीं कहा। लोगों का भाई होगा वो, मेरी जान है  “।  निखत का ये जवाब आते ही लोगो ने उनको क्यूट कहना शुरू कर दिया।  लोगो को निखत का ये जवाब पसंद आ रहा है। 
चैंपियनशिप जीतने के बाद, निखत ने ने जब बताया कि वह सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं, और यहां तक ​​​​कि उन पर क्रश भी कबूल किया और उन्होंने उन्हें ‘भाई’ कहने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें उनके फैन अक्सर प्यार से भाई बुलाते है। सलमान ने भी निखत का खुद को इतना प्यार देने कि बात सुनकर उन्हें बधाई देने में कोई देरी नहीं की ।

सलमान का ट्विटर पर बधाई देना था कि निखत ने बिना देरी किये अपने पसंदीदा स्टार के लिए ट्वीट कर दिया और कहा ‘सलमान, मैं आपकी बहुत बड़ी फैन  हूं। आपसे मिलना मेरा सपना है। मेरा एक ही सपना है कि पहले ओलिंपिक मेडल जीतूं और फिर मुंबई में सलमान से मिलूं। ‘ वेल हम अब ये कह सकते है कि सपने एक न एक दिन पुरे होते ज़रूर है बस थोड़ी मेहनत और इंतज़ार करना पड़ता है।  निखत का एक सपना तो पूरा हो गया है अब देखते है सलमान खान से मिलने का सपना कब पूरा होता है। 

Advertisement
Next Article