W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Nikki Case Vipin Bhatti Encounter: निक्की मर्डर केस में एनकाउंटर, आरोपी पति के पैर में लगी गोली

01:34 PM Aug 24, 2025 IST | Amit Kumar
nikki case vipin bhatti encounter  निक्की मर्डर केस में एनकाउंटर  आरोपी पति के पैर में लगी गोली
Nikki Case Vipin Bhatti Encounter

Nikki Case Vipin Bhatti Encounter: निक्की मर्डर केस में बड़ी खबर आई है। ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने आरोपी पति विपिन भाटी का एनकाउंटर कर दिया है । उसके पैर में गोली लगी है। इस मामले ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। मामले में अब कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पीड़िता की बहन ने जो आरोप लगाए हैं,  वे बेहद गंभीर हैं।

Nikki Case Vipin Bhatti Encounter:  दहेज के लिए ससुरालवालों ने किया था उत्पीड़न

निक्की की बहन का कहना है कि उसकी बहन को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। ससुरालवाले लगातार दबाव बना रहे थे और इसी वजह से निक्की पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार किए जा रहे थे। यह प्रताड़ना धीरे-धीरे बढ़ती गई और अंत में यह एक खतरनाक रूप ले बैठी।

Nikki Murder Case:  मारपीट के बाद लगाई गई आग

आरोप है कि निक्की के पति ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। जब वह इस कदर घायल हो गई कि वह बेहोश हो गई, तब उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। यह घटना बेहद ही अमानवीय और दर्दनाक थी। उसके शरीर पर गंभीर जलने के निशान पाए गए हैं।

 Nikki Case Vipin Bhatti Encounter

Greater Noida News:  अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम

निक्की को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ती चली गई। डॉक्टरों ने उसे तुरंत दिल्ली के बड़े अस्पताल में रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि वह 80% से ज्यादा जल चुकी थी और बचाना बेहद मुश्किल था।

Nikki Case Vipin Bhatti Encounter:  आरोपी पति पर पुलिस ने की कार्रवाई

घटना के बाद से आरोपी पति फरार था। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और आखिरकार उसका पता लगाया गया। आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Nikki Murder Case

Nikki Husband Encounter:  मामला दर्ज, जांच जारी

पुलिस ने इस पूरे मामले में हत्या, दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा की धाराओं में केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की निगरानी में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस इस केस में अन्य ससुरालवालों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

न्याय की मांग कर रहा है परिवार

निक्की के परिवार का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी के लिए न्याय चाहिए। उन्होंने मांग की है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, ताकि भविष्य में कोई और महिला ऐसी यातना का शिकार न हो।

यह भी पढ़ें:-‘पेट्रोल छिड़का, लाइटर से लगा दी आग…’, Nikki Murder Case की बेटे ने रोते-रोते सुनाई कहानी

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×