Nikki Murder Case Mother-in-Law Arrested: मामले में शामिल आरोपी सास गिरफ्तार, बहु को जलाने में बेटे की थी मदद
Nikki Murder Case Mother-in-Law Arrested: ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की भाटी हत्याकांड में एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने अब मृतका की सास दया भाटी को गिरफ्तार कर लिया है। निक्की के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या में ससुराल पक्ष के सभी लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि निक्की को जिंदा जलाकर मार डाला गया, जिसमें उसकी सास, पति और अन्य परिजन शामिल थे।
Nikki Murder Case Mother-in-Law Arrested: गिरफ्तारी के दौरान बुर्का पहनकर छिप रही थी दया
जानकारी के अनुसार, आरोपी सास दया भाटी अपने बेटे विपिन भाटी से मिलने अस्पताल जा रही थी। वह बुर्का पहनकर खुद को छिपाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन पुलिस को पहले ही उसके बारे में गुप्त सूचना मिल चुकी थी। जैसे ही वह अस्पताल के पास पहुंची, पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
Nikki Murder Case: पति विपिन का एनकाउंटर
इस मामले में पहले ही निक्की के पति विपिन भाटी को गिरफ्तार किया जा चुका था। लेकिन रविवार को वह पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था। उसने पुलिस का हथियार छीनने की कोशिश की और फरार होने लगा। इसी दौरान सिरसा चौराहे के पास मुठभेड़ हुई, जिसमें विपिन के पैर में गोली लगी और उसे दोबारा हिरासत में ले लिया गया।
Greater Noida Dowry Case: निक्की की बहन का गंभीर आरोप
निक्की की बड़ी बहन कंचन भाटी ने इस जघन्य वारदात पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि घटना 21 अगस्त 2025 को हुई थी, जब उसकी बहन को जानबूझकर जलाया गया। कंचन के मुताबिक, सास दया ने ज्वलनशील पदार्थ लाकर अपने बेटे विपिन को दिया, और फिर विपिन ने वह पदार्थ निक्की पर डालकर आग लगा दी। कंचन ने यह भी बताया कि जब उन्होंने बहन को बचाने की कोशिश की तो किसी ने भी उनकी बात नहीं सुनी।
FIR में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज
कंचन की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निक्की के पति विपिन भाटी, देवर रोहित भाटी, सास दया भाटी और ससुर सतवीर के खिलाफ हत्या की धारा में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस केस की जांच के लिए दो टीमें गठित की हैं जो सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही हैं।
Nikki Murder Case Update: तकनीकी साक्ष्य और बयानों के आधार पर जांच जारी
पुलिस इस हत्याकांड में तकनीकी साक्ष्य और परिजनों के बयानों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और जांच निष्पक्ष रूप से की जा रही है। यह घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी का विषय बन चुकी है, और लोग पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-Nikki Case Vipin Bhatti Encounter: निक्की मर्डर केस में एनकाउंटर, आरोपी पति के पैर में लगी गोली