Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'निक्की ने खुद को लगाई थी आग', बहन के मुंह से निकली सच्चाई! CCTV फुटेज ने खोले कई राज

12:31 PM Aug 26, 2025 IST | Neha Singh
Nikki Murder Case New Angle

Nikki Murder Case New Angle: ग्रेटर नोएडा के निक्की भाटी हत्याकांड ने देशभर को झकझोर दिया है। ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में हुई विवाहिता निक्की भाटी की संदिग्ध मौत मामले में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। आरोपी पति विपिन भाटी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके बाद उसका कहना है कि उसने निक्की को नहीं मारा। अब एक नया मोड़ आया है कि निक्की ने खुद को ही आग लगाई थी। दरअसल विपिन के पड़ोसियों और निक्की के बहन के नए वीडियो ने मामले को एक नया मोड़ दे दिया है।

Nikki Murder Case New Angle: अस्पताल ने कही सिलेंडर फटने की बात

घटना के बाद आरोपी विपिन के परिवार ने अस्पताल को जानकारी दी थी कि निक्की सिलेंडर फटने से झुलसी है। अस्पताल प्रबंधन ने भी पुलिस को भेजे अपने मेमो में यही कारण लिखा। हालांकि, जब पुलिस ने मौके पर जांच की तो पाया कि घर में कोई सिलेंडर फटने की घटना हुई ही नहीं थी। निक्की के मायके पक्ष का आरोप है कि उसे ससुराल वालों ने जलाकर मारने की कोशिश की। वहीं आरोपी पक्ष का दावा है कि निक्की ने खुद आग लगाई। इसी को लेकर अब पुलिस हर साक्ष्य को खंगाल रही है और मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।

Advertisement
Nikki Murder Case New Angle

Nikki Murder Case Update: विपिन के परिवार को मिला गांव का समर्थन

इस बीच गांव में इस मामले को लेकर दो पक्षों में अलग-अलग राय देखने को मिल रही है। एक ओर निक्की का परिवार ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहा है, तो दूसरी ओर आरोपी के समर्थन में ग्रामीणों का समूह खड़ा हो गया है। सोमवार को बड़ी संख्या में लोग सिरसा गांव में विपिन के घर के बाहर इकट्ठा हुए और उन्होंने कहा कि निक्की ने खुद ही आग लगाई थी तथा पति और उसके परिवार को साज़िश के तहत फंसाया जा रहा है।

Nikki Bhati Case: सीसीटीवी फुटेज और बहन के बयान ने बदला मोड़

ग्रामीणों ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया है, जिसमें कथित तौर पर 21 अगस्त को विपिन अपने छोटे बच्चे के साथ घर के बाहर कार साफ करते हुए नजर आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि घटना के वक्त विपिन बाहर था तो उस पर निक्की को जलाने का आरोप कैसे लग सकता है। सोशल मीडिया पर इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें निक्की की बहन कंचन रोते हुए कहती सुनाई दे रही है – “बहन, तूने क्या कर दिया?” इस वीडियो को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।

Nikki Murder Case New Angle

Nikki Murder Case: जांच जारी

पुलिस फिलहाल मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिला रही है। कासना कोतवाली प्रभारी ने कहा कि अस्पताल से मिले पहले मेमो में सिलेंडर फटने की जानकारी दर्ज थी, लेकिन जांच में वह गलत साबित हुई। अब यह देखा जा रहा है कि निक्की ने खुद आग लगाई या उसे किसी ने जलाया। यह मामला सिर्फ निक्की का नही हैं, बल्कि यह हमारे समाज के लिए एक चेतावनी भी है।

ये भी पढ़ें- गणपति उत्सव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ड्रोन से लेकर स्पेशल फोर्स तक तैनात

Advertisement
Next Article