Nikki Murder Case Updates: दहेज में दी 1 Scorpio N, Bullet, फिर भी कर दी हत्या, पिता की गुहार हत्यारों के घर पर बुलडोजर
Nikki Murder Case Updates: ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र के रूपबास गांव की रहने वाली निक्की की मौत के बाद न्याय के लिए लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। निक्की की शादी 9 दिसंबर 2016 को कासना के सिरसा गांव निवासी विपिन से हुई थी। शादी के बाद से ही निक्की को दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। उसके पति विपिन के साथ-साथ सास दया, ससुर सत्यवीर और जीजा रोहित भाटी भी उसे तंग करते थे।
Nikki Murder Case Updates: दहेज की लगातार मांग
निक्की के पिता भिखारी सिंह के अनुसार, शादी में उन्होंने पहले से ही स्कॉर्पियो गाड़ी दी थी। बाद में विपिन और उसके परिवार ने बुलेट बाइक की मांग की, जिसे पूरा किया गया। इसके बावजूद निक्की पर अत्याचार थमा नहीं। लगातार महंगे तोहफों और पैसों की मांग की जाती रही। बड़ी बहन कंचन की शादी भी उसी गांव में रोहित भाटी से हुई थी, उसे भी ससुराल में प्रताड़ना झेलनी पड़ी।
Greater Noida Dahej Hatya Kand: दिल दहला देने वाली घटना
21 अगस्त की शाम करीब 5:30 बजे, एक और झगड़े के बाद, निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई। आरोप है कि यह सब ससुराल वालों ने जानबूझकर किया। पहले उसे एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, फिर हालत बिगड़ने पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही निक्की ने दम तोड़ दिया।
बेटे का बयान बना सबूत
निक्की की मौत के बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें उसका 6 साल का बेटा कहता दिख रहा है, “पापा ने लाइटर से मम्मी को आग लगाई।” यह वीडियो पूरे मामले में अहम सबूत माना जा रहा है। इस बयान से साफ है कि हत्या सुनियोजित तरीके से की गई।
FIR और परिजनों का आरोप
निक्की की बहन कंचन ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसमें सास, ससुर, पति और जीजा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उनका कहना है कि ये लोग मिलकर निक्की को लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने साफ कहा कि यह एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया मर्डर है।
Noida Murder Case: परिवार ने की बुलडोजर एक्शन की मांग
निक्की के पिता भिखारी सिंह का कहना है कि इस जघन्य अपराध के लिए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाना चाहिए और एनकाउंटर करके सख्त सजा देनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो पूरा परिवार भूख हड़ताल पर बैठ जाएगा।
इलाके में गुस्सा और न्याय की बढ़ी मांग
इस घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश है। लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। निक्की के परिजनों का कहना है कि दहेज की भूख ने उनकी बेटी की जान ले ली। पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।
पति का पुलिस ने किया एनकाउंटर
निक्की मर्डर केस में बड़ी खबर आई है। ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने आरोपी पति विपिन भाटी का एनकाउंटर कर दिया है । उसके पैर में गोली लगी है। घटना के बाद से आरोपी पति फरार था। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और आखिरकार उसका पता लगाया गया। आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: Nikki Case Vipin Bhatti Encounter: निक्की मर्डर केस में एनकाउंटर, आरोपी पति के पैर में लगी गोली