निक्की तंबोली को हुआ कोरोना , फैंस ने मांगी जल्द ठीक होने की दुआ
‘बिग बॉस-14’ फेम निक्की तंबोली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी कि वह कोरोना संक्रमित पाई गई है ।
निक्की तंबोली ने
‘बिग बॉस-14′ के जरिए लोगों के बीच अपनी खास पहचान बनाई । ‘बिग बॉस-14′ ने निक्की को वो मुकाम दिलाया जो उन्हें पहले नहीं मिला था
। निक्की तंबोली ‘बिग बॉस-14′ के बाद ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में भी परफॉर्म करती नजर आई , लेकिन खतरों से भरे इस खेल
में डर निक्की पर हावी रहा और निक्की इस शो में ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाई।
हाल ही में निक्की ने बताया कि उन्हें कोरोना हो गया है ।
निक्की तंबोली ने
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी कि वह कोरोना
संक्रमित पाई गई है । पोस्ट में निक्की लिखती है कि उन्हें कोरोना के हेवी
सिम्पटम्स हैं जिस कारण से वह अपने आप को क्वारैंटाइन कर रही है । साथ ही जानकारी
दी कि वह आवश्यक सावधानियां बरत रही है । निक्की ने पिछले कुछ दिनों में उनके
संपर्क में आए लोगों से कोविड की जांच कराने के साथ साथ सभी से मास्क पहनने और
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की ।
आपको बता दे कि
निक्की अकेली नहीं है जिन्हें कोरोना हुआ है । निक्की के साथ साथ उनके पिता भी
कोरोना की चपेट में आ गए है । इस बात की जानकारी खुद निक्की ने ही दी। दरअसल,
निक्की ने अपनी स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर
बताया है कि उनके पिता को भी कोरोना हो गया है । निक्की के अपने और अपने पिता को
कोरोना होने की जानकारी देने वाली पोस्ट पर अपने उनके फैंस के कमेंट करने का
सिलसिला शुरू हो गया है । हर कोई उनके और उनके पिता के जल्द ठीक होने की कामना कर
रहा है । निक्की की इस पोस्ट पर कमेंट कर उनके फैंस और कई सारे सेलेब्स निक्की और
उनके पिता के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे है ।
निक्की तंबोली एक
ऐसी शक्स रही है जिन्हें शायद ही पहले कोई जानता होगा लेकिन ‘बिग बॉस-14′ में आने के बाद
निक्की ने सबका ही दिल जीत लिया । निक्की के चुलबुलेपन और बेबाक बोलने के अंदाज को
घर के सदस्यों के साथ साथ शो के होस्ट सलमाल खान ने भी खूब पंसद किया । ‘बिग बॉस-14′ के बाद निक्की ने
‘खतरों के खिलाड़ी 11’
में भी काम किया लेकिन यहां पर डर निक्की पर
हावी होता हुआ दिखा जिस कारण निक्की को शो से बाहर भी जाना पड़ा । अपने अदांज से
सबका दिल जीतने वाली निक्की को कोरोना होने की खबर ने उनके फैंस को परेशानी में
डाल दिया है और सभी उनके जल्द से जल्द ठीक
होने की दुआ मांग रहे है ।