For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Nikki Tamboli Pics: ईद पर व्हाइट सूट और पिंक दुपट्टा पहन निक्की तंबोली लगीं चांद का टुकड़ा

09:27 AM Mar 31, 2025 IST | Anjali Dahiya
nikki tamboli pics  ईद पर व्हाइट सूट और पिंक दुपट्टा पहन निक्की तंबोली लगीं चांद का टुकड़ा

निक्की तंबोली ने ईद के मौके पर अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, एक्ट्रेस तस्वीरों में खूब शर्माती हुई और इठलाती हुई नजर आ रही हैं

निक्की तंबोली ने ईद के खास मौके पर ट्रेडिशनल लुक में अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं

निक्की तस्वीरों में बला की हसीन लग रही हैं, वे खूब अदाएं दिखाते हुए भी नजर आ रही हैं

ईद के मौके पर निक्की ने व्हाइट कलर का जरी वर्क वाला लॉन्ग सूट पहना है और साथ में रानी कलर का दुपट्टा लिया हुआ है

एक्ट्रेस ने ग्लासी मेकअप किया है और ज्वेलरी में साइड टीके के साथ बड़े झुमके और हाथों में भी एक्सेसरीज पहनी हैं

निक्की ने अपने ईद लुक को खुली जुल्फों के साथ कंप्लीट किया है

निक्की तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है

निक्की वाकई ईद के मौके पर चांद का टुकड़ा लग रही हैं इस तस्वीर में एक्ट्रेस पलके झुकाएं बडी़ प्यारी दिख रही हैं

निक्की की ये तस्वीर भी काफी खूबसूरत है, इसमें भी एक्ट्रेस अपनी अदाओं का जादू चला रही हैं

निक्की की ईद लुक की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं

फैंस एक्ट्रेस की अदाओं और हुस्न के दीवाने हो रहे हैं, कई फैंस ने निक्की की तारीफ करते हुए लिखा है आपको ईद मुबारक किसी की नजर ना लगे

निक्की के इस ईद लुक को आप भी ट्राई कर सकती हैं हर कोई आपके हुस्न का दीवाना हो जाएगा

TV actresses Trolled: जैस्मिन भसीन ही नहीं टीवी की ये हसीनाएं भी होती हैं पार्टनर की वजह से ट्रोल

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×