Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

निक्की तंबोली ने भाई की पहली पुण्यतिथि पर लिखी ऐसी बात, जिसने भी पढ़ा उसकी आँखें हुई नम !

बिग बॉस फेम निक्की तंबोली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वो अपने पल- पल की खबर सोशल मीडिया पर अपडेट करती रहती है। ऐसे में अब निक्की ने अपने स्वर्गीय भाई के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है और अपने दिल का वो दर्द बयां किया जिसे वो पिछले 1 साल से अपने साथ लिए घूम रही है।

01:10 PM May 05, 2022 IST | Desk Team

बिग बॉस फेम निक्की तंबोली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वो अपने पल- पल की खबर सोशल मीडिया पर अपडेट करती रहती है। ऐसे में अब निक्की ने अपने स्वर्गीय भाई के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है और अपने दिल का वो दर्द बयां किया जिसे वो पिछले 1 साल से अपने साथ लिए घूम रही है।

बिग बॉस फेम निक्की तंबोली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वो अपने पल- पल की खबर सोशल मीडिया पर अपडेट करती रहती है। चाहे कोई खुशी की खबर हो या उदासी भरा मूड, वो खुलकर अपने दिल की बात कहती है। ऐसे में अब निक्की ने अपने स्वर्गीय भाई के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है और अपने दिल का वो दर्द बयां किया जिसे वो पिछले 1 साल से अपने साथ लिए घूम रही है। 
Advertisement
दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने भाई जतिन को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद कर सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं लिखी। बता दे, निक्की तंबोली ने पिछले ही साल अपने भाई को कोरोना महामारी के दौरान खो दिया था। अब उन्होंने अपने भाई का एक वीडियो शेयर कर एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है। अपने नोट में निक्की ने ज़ाहिर किया कि यह साल अपने भाई के बिना उनके लिए कितना मुश्किल रहा है।
निक्की तंबोली ने लिखा- ‘बीता साल मेरे लिए सबसे लंबा, कठिन और सबसे दुखद 365 दिन वाला रहा क्योंकि आप मेरे पास नहीं थे। आफ्टरलाइफ आप पर मेहरबान हो। मुझे आपकी बहुत याद आती है छोटे भाई। आपको गए हुए 1 साल हो गया लेकिन मेरे दिल में अभी भी इस बात का दुख है कि अब आप नहीं हैं। एक साल इतना लंबा समय नहीं लगता, लेकिन आपके बिना ये एक अनंत काल जैसा महसूस हुआ। समय को मरहम लगाने वाला माना जाता है लेकिन एक साल बाद भी यह पहले दिन की तरह ही दर्दनाक है।’

इसके आगे निक्की ने लिखा, ‘इस दर्द से आगे बढ़ने के लिए मैं कुछ भी कर लूं, लेकिन मुझे हमेशा पता होगा कि मैं आपको अब गले नहीं लगा पाऊंगी। भाई आपने मुझे सिखाया कि स्ट्रॉन्ग रहो, लेकिन मैं अब आपको निराश कर रही हूं। मैं इस बात को स्वीकार करने के लिए कभी भी मजबूत नहीं हो सकती कि अब आप हमारे साथ यहां नहीं हो। एक परिवार कभी भी अपनों को खोने का दुख नहीं भुला सकता। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई भी व्यक्ति कितने समय पहले या कितनी उम्र में इस दुनिया से चला जाता है, एक परिवार हमेशा इस दर्द को सहता है। अलविदा मेरे भाई, आपने हम सबकी इतनी परवाह की और आपको पाकर मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं।’

निक्की ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके भाई बालकनी में चलते हुए नजर आ रहे हैं। निक्की की इस पोस्ट को जिसने भी पढ़ा वह इमोशनल हो गया। सभी उन्हें हिम्मत रखने की सलाह दे रहे हैं। आपको बता दें कि निक्की तंबोली के भाई का निधन मई 2021 में हुआ था। निक्की ने अपने भी की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर इसकी जानकारी दी थी। 
Advertisement
Next Article