निम्रत कौर अहलूवालिया ने भुगता आउटसाइडर होने का खामियाज़ा, शहनाज गिल की वजह हाथों से निकली हौंसला रख?
छोटी सरदारनी फेम एक्ट्रेस निम्रत कौर अहलूवालिया ने हाल ही में कई चौंकाने वाले खुलासे किये है। एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री की काली सच्चाई बताई है और आउटसाइडर होने का उन्हें क्या खामियाज़ा भुगतना पड़ा, इस बात का भी एक्ट्रेस ने ज़िक्र किया है। निम्रत ने कहा कि शहनाज गिल की वजह उनके हाथों से फिल्म हौंसला रख निकल गई।
05:23 PM Jun 07, 2022 IST | Desk Team
छोटी सरदारनी फेम एक्ट्रेस निम्रत कौर अहलूवालिया ने हाल ही में कई चौंकाने वाले खुलासे किये है। एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री की काली सच्चाई बताई है और आउटसाइडर होने का उन्हें क्या खामियाज़ा भुगतना पड़ा, इस बात का भी एक्ट्रेस ने ज़िक्र किया है। निम्रत ने कहा कि शहनाज गिल की वजह उनके हाथों से फिल्म हौंसला रख निकल गई। बता दे, इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ मेन लीड में थे।
Advertisement
दरअसल एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए कहा, ‘मुझे छोटी सरदारनी के दौरान हौंसला रख का ऑफर मिला था। दिलजीत सर ने खुद मुझसे कांटेक्ट किया। उन्होंने मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज किया कि क्या मैं फिल्म के लिए टेस्ट दे सकती हूं। मैं उनका मैसेज देख के उठी और रोने लगी।’ एक्ट्रेस ने दिलचस्प बात बताई कि उनसे जिस किरदार के बारे में पूछा गया उसे शहनाज गिल ने किया।
उन्होंने कहा, ‘शहनाज ने इसे करके खत्म कर दिया। यह दुखद था कि मुझे दिलजीत के साथ करने का मौका नहीं मिला। बहुत सी चीजें कारगर नहीं हुईं। उस वक्त कोविड पीक पर था और फिर किसी की कमी किसी का फायदा हुआ।’ सिर्फ यही नहीं निम्रत ने बताया कि एक स्टारकिड की वजह से उनके हाथों से बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्म भी चली गई।
एक्ट्रेस बोली, ‘मुकेश छाबड़ा फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे थे जिसे एक नए निर्देशक बनाने वाले थे, जो न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से पढ़कर आए थे। मैंने अपना ऑडिशन दिल्ली से भेजा और दूसरे राउंड के लिए मुंबई पहुंचीं, जहां डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से मिली। हमने कॉन्ट्रैक्ट और पेपरवर्क के बारे में बात की। उन्होंने मुझे कुछ दिन रुकने के लिए कहा।’
आगे वह बताती हैं कि ‘मुझे लगा यह बहुत आसान था। मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या मेरे स्टारकिड ना होने के बावजूद ऐसा होने वाला था। लेकिन उन्होंने फिर मुझे कभी नहीं बुलाया। मैंने कुछ दिनों तक इंतजार किया लेकिन वो मुझे टालते रहे।’ एक्ट्रेस ने जब वह फिल्म देखी तो समझ आ गया कि आखिर उन्हें क्यों नहीं लिया गया। उन्होंने कहा, ‘हमारे जैसे (आउटसाइडर्स) लोगों के लिए यह इतना आसान नहीं है। तब मुझे झटका लगा।’
Advertisement