For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Nipah virus : केंद्र निपाह वायरस मामले की जांच में केरल की सहायता के लिए टीम भेजेगा

06:46 PM Jul 21, 2024 IST | Abhishek Kumar
nipah virus   केंद्र निपाह वायरस मामले की जांच में केरल की सहायता के लिए टीम भेजेगा

Nipah virus : केरल के मलप्पुरम जिले में निपाह वायरस के संक्रमण का मामला सामने आने के बाद जांच कार्य में राज्य सरकार की सहायता के लिए केंद्र सरकार एक ‘बहु-सदस्यीय संयुक्त प्रकोप प्रतिक्रिया टीम’ तैनात करेगी। केंद्रीय टीम वायरस के महामारी से संबंधों की पहचान करने के अलावा तकनीकी सहायता प्रदान करेगी।

Highlights
. केरल में फैला निपाह वायरस
. केरल की सहायता के लिए टीम भेजेगा केंद्र

Nipah virus का केरल में कहर जारी

केरल के मलप्पुरम जिले में निपाह वायरस(Nipah virus ) के संक्रमण का मामला सामने आने के बाद जांच कार्य में राज्य सरकार की सहायता के लिए केंद्र सरकार एक ‘बहु-सदस्यीय संयुक्त प्रकोप प्रतिक्रिया टीम’ तैनात करेगी। केंद्रीय टीम वायरस के महामारी से संबंधों की पहचान करने के अलावा तकनीकी सहायता प्रदान करेगी।इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि जिले का 14 वर्षीय एक लड़का तीव्र ‘एंसेफलाइटिस सिंड्रोम’ से पीड़ित था और उसे कोझिकोड के एक उच्च स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित करने से पहले पेरिंथलमन्ना में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Kerala: Teen dies day after testing positive for Nipah virus - India Today

केरल की सहायता के लिए टीम भेजेगा केंद्र

बयान में कहा गया कि इस बीमारी से लड़के ने दम तोड़ दिया और उसके नमूने पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान को भेजे गए जहां निपाह वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई।फलदार पेड़ों पर रहने वाले चमगादड़ इस वायरस(Nipah virus ) का सामान्य स्रोत हैं और चमगादड़ द्वारा दूषित फलों का सेवन करने से मनुष्य संक्रमित हो सकते हैं।बयान में कहा गया कि केरल में निपाह वायरस रोग (एनआईवीडी) का प्रकोप पहले भी सामने आया है। आखिरी बार इसका प्रकोप 2023 में कोझिकोड जिले में दिखा था।

Nipah outbreak: Kerala accounted for 28% of cases confirmed in India in 2 decades | Nipah Virus Kerala | Nipah Kozhikode | Nipah Latest News | Kerala News

मंत्रालय ने राज्य सरकार को जान गंवाने वाले लड़के के परिवार और उसके पड़ोस तथा समान क्षेत्रों में रहने वाले संक्रमित लोगों का पता लगाने जैसे सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को तुरंत लागू करने की सलाह दी है।केरल को यह भी सलाह दी गई है कि वह पिछले 12 दिनों में मरीज के संपर्क में आए लोगों का पता लगाना शुरू करे और उन्हें सख्ती के साथ पृथकवास में भेजे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×