Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Nirav Modi: भगोड़े नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ, UK कोर्ट ने खारिज की याचिका

नीरव मोदी ने पीएनबी से करीब 7000 करोड़ रुपये का घोटाला किया था। जिसके बाद वह विदेश भाग गया था।

05:10 PM Nov 09, 2022 IST | Desk Team

नीरव मोदी ने पीएनबी से करीब 7000 करोड़ रुपये का घोटाला किया था। जिसके बाद वह विदेश भाग गया था।

भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी को भारत लाने की प्रक्रिया बिल्कुल साफ हो गई है। क्योंकि नीरव मोदी ने  ब्रिटेन की हाई कोर्ट में याचिका दायर की जिससे पूर्णत खारिज कर दी है। आपकों बता दें कि नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक में तकरीबन 11000 हजार करोड़ का घोटाला किया था और कर्ज न चुकाने के चलते और विदेश भाग जाने के बाद भारत सरकार ने नीरव मोदी को भगोड़ा घोषित किया था। हालाकि, सीबीआई ने हैदराबाद में नीरव की संपत्ति जब्त कर ली थी। 
Advertisement
नीरव मोदी लंदन की जैल में है मौजूद 
मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से गयारह हजार करोड़ का लोन लिया था लेकिन समये पर नहीं चुकाने की वजह से वह इंगलेड भाग गया । जिसके बाद से ही भारत सरकार ने इसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक वह अभी लंदन की जैल में मौजूद है । भारत सरकार नीरव मोदी को हरसंभवत वापस लाने की तैयारी कर रही है। 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नीरव मोदी ने वर्ष 2017 में फायरस्टार डायमंड के जरिए प्रतिष्ठित रिदम हाउस बिल्डिंग खरीदी थी। वहीं, नीरव मोदी ने अधिकतम संपत्तिया पंजाब नेशनल बैंक से घोटाला करके ही खरीदी थी। 
Advertisement
Next Article