Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

निर्गुंडी: सायटिका और स्लिप डिस्क के दर्द की प्राकृतिक दवा

निर्गुंडी: सायटिका के दर्द में राहत देने वाली आयुर्वेदिक औषधि

03:49 AM May 27, 2025 IST | IANS

निर्गुंडी: सायटिका के दर्द में राहत देने वाली आयुर्वेदिक औषधि

प्रकृति ने हमें कई ऐसे औषधीय पौधे दिए हैं जो बिना किसी नुकसान के हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं। आयुर्वेद में इन पौधों का विशेष महत्व बताया गया है। इन्हीं में से एक है निर्गुंडी। यह दिखने में छोटा सा पौधा है, लेकिन इसके गुण अद्भुत हैं। पुराने समय से लेकर आज तक लोग इस बूटी का घरेलू उपचार के रूप में इस्तेमाल करते आ रहे हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह आसानी से मिल जाता है और इसका उपयोग करना भी सरल होता है।निर्गुंडी सायटिका की उत्तम दवा मानी जाती है। आयुर्वेद में सायटिका को गृध्रसी रोग के नाम से जाना जाता है। इसमें कमर से लेकर पैर तक तेज दर्द होता है, जो चलने-फिरने में तकलीफ देता है। इस दर्द में निर्गुंडी के पत्ते बहुत लाभकारी होते हैं। इसके पत्तों को पानी में उबालकर जो भाप निकलती है, उससे प्रभावित जगह पर सेक करने से काफी राहत मिलती है। इसके अलावा, निर्गुंडी के ताजे पत्तों को पीसकर गरम करके दर्द वाले हिस्से पर लगाने से सूजन और दर्द दोनों में आराम मिलता है। इसे लगातार कुछ दिनों तक इस्तेमाल करने से सायटिका के पुराने दर्द में भी फर्क नजर आता है।

गठिया और वात रोग में निर्गुंडी के पत्तों का चूर्ण गरम पानी के साथ लेने से आराम मिलता है। यह शरीर की सूजन को कम करता है और दर्द में राहत देता है। बवासीर में भी इसकी जड़ का चूर्ण फायदेमंद होता है। यह बालों के लिए भी उपयोगी है। इसके पत्तों का तेल तिल के तेल में मिलाकर सिर पर लगाने से सफेद बालों और स्किन इंफेक्शन में मदद मिलती है। इसकी पत्तियों से बना काढ़ा सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए कुछ पत्तियों को पानी में अच्छे से उबाल लें। चाहें तो इसमें लौंग, दालचीनी या अदरक भी मिला सकते हैं ताकि स्वाद और असर दोनों बढ़ जाएं। तैयार काढ़े को रोजाना पीने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। वहीं, त्वचा की देखभाल के लिए निर्गुंडी तेल की कुछ बूंदें नारियल या तिल के तेल में मिलाकर उपयोग करें। इसे सीधे त्वचा पर लगाने से पहले अच्छे से मिला लें।

निर्गुंडी जुकाम, सिरदर्द, आमवात और जोड़ों की सूजन में राहत देती है। यह पचने में हल्की होती है और दिमाग को तेज करती है। यह आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करती है। साथ ही पेट के कीड़े, शूल, सूजन, कोढ़ और बुखार जैसी समस्याओं में भी यह असरदार होती है। इसके पत्तों में खून साफ करने की भी क्षमता होती है। स्लिप डिस्क और पीठ दर्द में निर्गुंडी बहुत कारगर मानी जाती है। इसके लिए 250 ग्राम पत्तों को 1.5 लीटर पानी में उबालें और उस पानी से हलवा बनाकर रोज सुबह खाली पेट खाएं। यह पूरी तरह प्राकृतिक और सुरक्षित उपाय है। लेकिन ध्यान रहे कि जिन लोगों को ब्लड प्रेशर की समस्या है या पित्त का प्रकोप बढ़ा हुआ है, वे निर्गुंडी या इससे संबंधित किसी भी औषधीय प्रयोग को अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Advertisement
Advertisement
Next Article